IPL 2024 में Rcb का मालिक कौन है | RCB Team ka malik kaun hai

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Rcb का मालिक कौन है: दोस्तों आप सभी जानते हि होंगे कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया कि सबसे बड़ी लीग में से एक है और क्रिकेट कि सबसे तो सबसे बड़ी लीग है आईपीएल कि शुरुआत साल 2008 में ललित मोदी और BCCI ने कि थी और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था. आईपीएल में आज तक कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया है जिनमें से अब 5 टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही हैं वर्तमान में आईपीएल में 10 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं जिनमें से 2 टीमों ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था जिनमें लखनऊ सुपर जायंट और गुजरात टाइटन शामिल हैं.

अधिकतर फैन्स शाहरुख खान, नीता अम्बानी और प्रीती जिंटा को आईपीएल फ्रेंचाइजी के owner के रूप में जानते हैं लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर का मालिक कौन है और किसने आईपीएल में इस टीम कि नींव रखी थी.

RCB Team ka malik kaun hai

RCB Team ka malik kaun hai: वर्ष 2008 में फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर के लिए विजय माल्या ने लगभग 819 करोड़ खर्च किये थे और यह उस समय कि दूसरी हाईएस्ट इन्वेस्टमेंट थी हालांकि यह बात अलग है कि सितारों से भरी यह टीम आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नही जीत सकी है. आरसीबी कि ownership इस समय “यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड” (United Spirits) कंपनी के पास है जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कृपालु है.

Rcb का मालिक कौन है

टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर आईपीएल में कर्नाटक को रिप्रजेंट करती है और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु इस टीम का होम ग्राउंड है, आरसीबी अब तक 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन अब तक एक भी बार चैंपियन नही बनी है.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

पुरे एशिया में इस टीम कि सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है विराट कोहली जी हां आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से हि इस टीम के लिए खेल रहे हैं और अब तक वे इसी टीम के लिए खेल रहे हैं अधिकतर दर्शक आरसीबी को विराट कोहली कि मौजूदगी के कारण पसंद करते हैं. विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक 9 साल आरसीबी कि कप्तानी कि है और साल 2021 में उन्होंने कप्तानी टीम कि कप्तानी छोड़ दी थी और आईपीएल 2022 से आरसीबी कि कप्तानी फैफ डू प्लेसिस कर रहे हैं.

About Royal Challengers Banglore

TeamRoyal Challengers Banglore
TournamentTata IPL 2024
SportCricket
StateKarnataka
CityBanglore
Owner of the teamUnited spirits
captain faf du plesis
Home groundm chinnaswami stadium, banglore
head coachandy flower
websiteroyalchallengers.com

History of indian premier league

IPL announcement13 september 2007
full form of IPLindian premier league
administratorBCCI
first season2008
total season’s 16
timingmarch – april – may
total team’s10
winning price20 cr
official siteiplt20.com

RCB Team Player List (RCB टीम प्लेयर लिस्ट)

RCB retain players list 2024

टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगआईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन प्लेयर्स लिस्ट एवम् उनके price इस टेबल के माध्यम से आपके साथ शेयर किया गया है बता दें कि रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर टीम ने कैमरन ग्रीन और मयंक डगर इन दोनों ही खिलाड़ियों को ट्रेड विंडो के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल किया है.लोर ने कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड कर अपने स्क्वाड में शामिल किया है.

Player name Price
Virat kohli15 cr
Glenn maxwell11 cr
Faf Du Plessis (c)7 cr
Mo. Siraj7 cr
Cameron green17.5 cr
Dinesh karthik (wk)5.5 cr
Rajat patidar20 lakh
Anuj rawat3.4 cr
Akash deep20 lakh
Mahipal lomror95 lakh
Suyash prabhudesai30 lakh
Reece Topley1.9 cr
Karn sharma50 lakh
Himanshu sharma20 lakh
Manoj Bhandage20 lakh
Rajan kumar70 lakh
Avinash singh60 lakh
Sonu yadav20 lakh

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment