हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं आपका | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि IPL 2024 में किन किन टीमों के कप्तान में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है और कौन सी टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतार सकती है…
IPL 2024: सभी 10 टीम के नए कप्तान हुए घोषित
आईपीएल सीजन 16 काफी कमाल का सीजन रहा और इसमें हमें काफी बार उतार चड़ाव देखने को मिले और बहुत सारे थ्रिलर मैच हमने एन्जॉय किया | आईपीएल 2023 में जहाँ किसी टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा लीडर था तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ टीमों के पास एक अछे लीडर कि कमी नज़र आ रही थी | तो आइये दोस्तों एक नज़र डालते कौन से खिलाडी किन – किन टीमों को IPL 2024 में लीड करते नज़र आ सकते है…
Rajasthan Royals Captain :
पिछले कुछ सालों से टीम राजस्थान रॉयल कि कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन करते आ रहे हैं | संजू कि कप्तानी में टीम आईपीएल सीजन 15 के फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही थी | आईपीएल 2023 कि तरह आईपीएल 2024 में भी टीम कि कप्तानी संजू सैमसन हि करते नज़र आयेंगे |

Sunrisers Hydarabad Captain :
आईपीएल 2023 में सनराइज हैदराबाद कि कप्तानी एडन मार्करम करते नज़र आये थे लेकिन उनकी कप्तानी मे टीम कुछ खास कमाल नही कर पाई, लेकिन हाल हि में हुए वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन और लीडिंग क्वालिटी को देखते हुए सनराइज हैदराबाद टीम एक बार फिर उन्हें आईपीएल 2024 में कप्तानी करने का मौका दे सकती है और इन्हें आईपीएल 2024 खेलने के लिए लगभग 2.६ cr कि सैलरी मिलने वाली है.

Panjab Kings Captain :
IPL 2023 में टीम की कमान शिखर धवन के हांथों में थी और शिखर धवन ने टीम की कप्तानी बहुत अछी कि थी | आईपीएल सीजन 17 के लिए भी टीम पंजाब किंग्स कि कप्तानी एक बार शिखर धवन के हाथों में होगी और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शिखर धवन कि कप्तानी में आईपीएल 2024 में इस टीम का सफ़र कैसा रहेगा. आईपीएल 2024 खेलने के लिए शिखर धवन को लगभग 8.25 करोड़ कि सैलरी मिलने वाली है.

Chennai Super Kings Captain :
चेन्नई एम एस धोनी कि कप्तानी में आईपीएल 2023 कि चैंपियन टीम रही थी और धोनी ने इस दौरान यह भी कहा था कि वे आईपीएल 2024 खेलेंगे, इससे साफ़ जाहिर होता है कि IPL 2024 में धोनी हि चेन्नई कि कमान संभालेंगे लेकिन यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि धोनी के बाद टीम चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन बनेगा. बता दें कि एम एस धोनी को आईपीएल 2024 खेलने के लिए लगभग 12 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं.

Gujraat Titans Captain :
टीम गुजरात टाइटन हार्दिक पांड्या कि कप्तानी में एक बार फाइनल जित चुकी है और आईपीएल सीजन 16 कि डिफेंडिंग चैंपियन रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या अब गुजरात कि कप्तानी करते नज़र नही आयेंगे, क्योंकि हार्दिक पंड्या अब ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में जा चुके हैं और अब आईपीएल 2024 में टीम गुजरात टाइटन कि कप्तानी शुभमन गिल करते नज़र आयेंगे. और इस सीजन के लिए इन्हें लगभग 8 करोड़ रूपये मिलेंगे.

Lucknow Super Giants Captain :
आईपीएल 2023 में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण पूरे सीजन टीम कि कप्तानी नही कर पाए थे लेकिन आईपीएल 2024 में के एल राहुल लखनऊ टीम को लीड करते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल 2024 में भी लखनऊ सुपर जायंट कि ओर से खेलते हुए के एल राहुल 17 करोड़ रूपये चार्ज करेंगे.

Royal Challengers Banglore Captain :
IPL 2024 के लिए आरसीबी टीम के कैप्टेन में हमें कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा, आईपीएल सीजन 16 की तरह हि IPL 2024 में भी फाफ डू प्लेसिस हि टीम कि कमान संभालेगे और आईपीएल 2024 खेलने के लिए इन्हें लगभग 7 करोड़ रूपये मिलेंगे.

Delhi Capitals Captain :
आईपीएल 2023 में दिल्ली टीम को अपने कप्तान रिषभ पंत की कमी खल रही थी लेकिन रिषभ पंत आईपीएल सीजन 17 में हमे फिर से दिल्ली टीम को लीड करते हुए नज़र आयेंगे और इस सीजन के लिए रिषभ पंत लगभग 16 करोड़ रूपये मिलेंगे.

Mumbai Indians Captain :
पिछले 10 सालों से मुंबई टीम को लीड कर रहे रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 से पहले हि मुंबई इंडियंस कि कप्तानी से हटा दिया गया है और हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है और यह एक हैरान कर देने वाली खबर है जिसने सभी आईपीएल फैन्स को शॉक कर दिया है.

Kolkata Knight Riders Captain :
आईपीएल सीजन 16 में श्रेयश अय्यर कि गैरमौजूदगी में कोलकाता टीम कुछ खास कमाल नही कर पाई थी लेकिन श्रेयश अय्यर अपनी चोट से उबर चुके हैं और आईपीएल 2024 में टीम को लीड करते नज़र आयेंगे | आईपीएल सीजन 17 खेलने के लिए श्रेयश अय्यर को लगभग 12.25 करोड़ रूपये मिलेंगे.

और भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |