दोस्तों आपको पता हि होगा कि 19 दिसम्बर को आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित कराया जा रहा है जो कि एक मिनी ऑक्शन होने वाला है जिसमें लगभग 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और आपको बता दें कि 5 नए बदलावों के साथ होगा 19 तारीख को आईपीएल 2024 ऑक्शन
1. Crowd in Auction: आईपीएल ऑक्शन इतिहास में पहली बार हमें यहाँ पे क्राउड देखने को मिलेगा अर्थात् लगभग 400-500 लोगों के बिच यह ऑक्शन होगा दुबई में जिस वेन्यू पर ऑक्शन होने वाला है वहां पर टिकट सेल कि जाएगी और दर्शक टिकट खरीदकर ऑक्शन हाल से हि नीलामी का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
2. Overseas Auction Venue : इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि आईपीएल कि नीलामी भारत के बहार कराई जा रही है जी हाँ इस बार आईपीएल 2024 कि नीलामी दुबई में कराई जा रही है.
3. 30 Second rule : दरअसल इस बार ऑक्शन में 30 सेकंड रूल फॉलो किया जायेगा इस रूल के तहत जिस भी प्लेयर का ऑक्शन में नाम आएगा उस प्लेयर पर अगर 30 सेकंड के अन्दर कोई भी टीम बोली नही लगाती है तो उसका नाम डिक्लेयर कर दिया जायेगा.
4. Loan rule : सभी टीमों को कम्पलीट स्क्वाड बनाने के लिए 100 करोड़ का पर्स बैलेंस मिलने वाला है यदि किसी फ्रेंचाइजी को टीम बनाने में 100 करोड़ कम पड़ते हैं तो ऐसे में वह फ्रेंचाइजी BCCI से 5 करोड़ का लोन ले सकती है लेकिन यदि कोई टीम लोन लेती है तो उसे आईपीएल कि शुरुआत में नुकसान उठाना पड़ेगा जी हाँ लोन लेने वाली टीम के आईपीएल कि शुरुआत में हि 2 अंक कम कर दिए जायेंगे.
5. Captain in Auction : अभी तक आईपीएल ऑक्शन में captain कि एंट्री को लेकर कोई नियम नही था लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन में सभी टीमों के captain यदि अपनी टीम को नीलामी में सहायता करने आना चाहें तो आ सकते हैं और ख़बरें आ रही है कि रिषभ पंत इस नीलामी का हिस्सा होने वाले हैं.
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |