रोहित-हार्दिक में दूर हुए तमाम गिले शिकवे दो दोस्त फिर मिलायेंगे हाथ ! जी हां आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट के जरिये एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है रोहित-हार्दिक के बिच नाराज़गी ख़त्म हो चुकी है
एवम् इन दोनों हि खिलाड़ियों के बिच इतिहास का सबसे बड़ा विवाद आईपीएल के दो बड़े चैंपियन खिलाड़ियों के बिच बनी हुयी तकरार वाली ये अनबन अब ख़त्म होते हुए नज़र आ रही है क्योंकि टीम मुंबई इंडियंस अब एक नई राह की ओर चल पड़ी है अर्थात् रोहित और हार्दिक अब फिर से दोस्त बनते हुए दिखाई दे रहे हैं..
IPL 2024: रोहित-हार्दिक के बीच नाराज़गी खत्म
बता दें की हाल हि में BCCI ने आईपीएल के कुछ मैचों का schedule ज़ारी किया है जिसके बाद MI ने अपने मैचों का स्पष्टीकरण सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के जरिये किया है और इस पोस्ट में हार्दिक पांड्या एवम् रोहित शर्मा दोनों हि खिलाड़ियों का कद बराबर दिखाया गया है,
दोनों को मुंबई इंडियंस के लिए बराबर की अहमीयत का क्रिकेटर बताया गया है तो वहीं टीम इंडिया के लिए भी इसे एक अच्छी खबर के तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि मुंबई इंडियंस के खेमे से शुरू हुयी हार्दिक और रोहित की ये लड़ाई अब टीम इंडिया तक भी पहुँचती हुयी नज़र आ रही थी जहां पर क्रिकेटर्स के बिच में गुट बनते हुए नज़र आ रहे थे.
मुख्य बिंदु
- यदि हम रोहित शर्मा के कद को देखें तो रोहित शर्मा एक बड़े क्रिकेटर हैं उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है लम्बे अरसे तक उन्होंने मुंबई के लिए टीम की कप्तानी की है तो टीम इंडिया के भी मौजूदा वही कप्तान हैं आल फॉर्मेट में और जिस कद के वे क्रिकेटर हैं उसके हिसाब से MI टीम को रोहित शर्मा की बहुत ज़रूरत है और शायद यही रीज़न है की इस बार MI रोहित के इस कद का सम्मान करते हुए नज़र आई है.
रोहित -हार्दिक विवाद से BCCI भी नाराज़ है जी हां इस विवाद से भारतीय टीम मैनेजमेंट भी नाराज़ है और इसकी बड़ी वजह ये है की आईपीएल के सीजन 17 के ठीक बाद टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होना है जहां पर हार्दिक-रोहित विवाद से टीम इंडिया पर भी इसका असर पढ़ सकता है.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |