आईपीएल सीजन 17 की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होने जा रही है जिसका पहला मुकाबला टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर के बिच खेला जायेगा और आईपीएल सीजन 17 की शुरुआत बहुत ही रोमांचित होने वाली है क्योंकि इन दोनों हि टीमों के फैन्स की दिवानगी सर चढ़कर बोलती है.
CSK vs RCB की संभावित Playing 11
आपको बता दें की फिलहाल BCCI ने सिर्फ 17 दिनों के schedule का ही ऐलान किया है जिसमें कूल 21 मैच खेले जायेंगे. अक्सर देखा जाता है की आईपीएल का पहला मैच प्रीवियस इयर की चैंपियन टीम और डिफेंडिंग चैंपियन टीम के बिच खेला जाता है लेकिन आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला प्रीवियस सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर के बिच चेन्नई के एम् चिदंबरम् स्टेडियम में खेला जायेगा और इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे इस मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेयिंग 11..
स्क्वाड ऑफ़ चेन्नई सुपर किंग्स
एम एस धोनी (विकेटकीपर & कप्तान), रविन्द्र जड़ेजा, दीपक चाहर, शिवम् दुबे, अजिंक्य रहाणे, अजय मंडल, डेवोन कांवे, महीश थिक्ष्णा, मथीषा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिन्धु, प्रशांत सोलांकी, राजवर्धन हेन्गर्गेकर, रुतुराज गायकवाड़, शैक राशीद, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.
स्क्वाड ऑफ़ रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर
आकाश दीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, करण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंदागे, मयंक डगर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पटीदार, रीस टोपली, सुयाश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, व्यशक विजय कुमार, वील जैक्स, कैमरन ग्रीन.
CSK Probable Playing 11
- रुतुराज गायकवाड़
- डेवोन कांवे
- अजिंक्य रहाणे
- डेरिल मिचेल \ रचिन \ मोइन अली
- शिवम् दुबे
- रविन्द्र जड़ेजा
- एम एस धोनी (c & wk)
- शार्दुल ठाकुर
- दीपक चाहर
- महिश थिक्षना
- एम् पथिराना
RCB Probable Playing 11
- फाफ डू प्लेसिस (c)
- विराट कोहली
- रजत पाटीदार
- ग्लेन मैक्सवेल
- कैमरन ग्रीन
- महीपाल लोमरोर
- दिनेश कार्तिक (wk)
- मयंक डागर
- अल्ज़ारी जोसेफ़ \ लोकी फ़र्गुसन
- मोहम्मद सिराज
- आकाशदीप \ विजयकुमार
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |