आईपीएल 2024 में RCB का ख़िताबी सूखा होगा ख़त्म, खूंखार फॉर्म में लौटा विराट का सबसे मजबूत हथियार टीम का चैंपियन बनना लगभग तय माना जा रहा है जी हां दोस्तों इस बार टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर काफी मजबूत नज़र आ रही है और विराट का एक धुरंदर भी अपने फॉर्म में लौट चूका है तो जानिए कौन-है वह X-Factor प्लेयर जिसकी हो रही है इतनी ज्यादा चर्चाएं..
16 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी विराट की RCB
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुयी थी अब तक इस लीग के 16 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन बड़ी और लोकप्रीय टीम मानी जाने वाली RCB बड़े खिलाड़ियों के होने के बावज़ूद एक बार भी इस लीग की चैंपियन नही बन सकी है हालांकी फ्रेंचाइजी RCB 3 बार आईपीएल के फाइनल तक का सफ़र कर चुकी है
लेकिन तीनों ही बार इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 3-3 बार फाइनल में हार का सामना करने वाली यह टीम 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन 17 को जीतकर 16 वर्ष का ख़िताबी सूखा समाप्त करना चाहेगी. आईपीएल सीजन 17 का पहला मुकाबला भी RCB और CSK के बिच खेला जायेगा लेकिन उससे पहले टीम का खूंखार खिलाड़ी ख़तरनाक फॉर्म में लौट चूका है जो इस साल टीम को चैंपियन बना सकता है.
ये खिलाड़ी जितायेगा आईपीएल सीजन 17
RCB को इस साल 2024 का चैंपियन बनाने में न्यू-ज़ीलैण्ड के तेज़ गेंदबाज़ लौकी फर्गुसन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं और इस बात का अंदाज़ा पिछले 5 मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए लगाया जा सकता है. फ़र्गुसन ने पिछले 5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं इस दौरान उन्होंने 6 या उससे कम प्रतिओवर रन दिए हैं यदि उनका यही प्रदर्शन आईपीएल में भी रहा तो बैंगलोर की गेंदबाज़ी काफी मजबूत हो जाएगी और टीम पहली बार चैंपियन भी बन सकती है क्योंकि हमेशा से ही RCB का बोलिंग डिपार्ट काफी कमजोर रहा है.

आईपीएल 2024 के लिए RCB में शानदार बैटिंग ऑर्डर के साथ बेहतरीन बोलिंग ऑर्डर भी भी मौजूद है टीम में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अल्ज़ारी जोसेफ़ और लोकी फ़र्गुसन जैसे घातक गेंदबाज़ शामिल है तो वहीं टीम में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे बेहतरीन आल राउंडर भी शामिल है. आईपीएल सीजन 17 में RCB का प्रदर्शन देखना काफी दिलचस्प होगा.
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |