Ind Vs Eng: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम हुई तैयार, सिलेक्शन में हुआ चौंकाने वाला फैसला

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बता दें कि सोमवार को इंग्लैंड ने जनवरी 2024 में भारत के साथ होने वाली 5 टेस्ट मैचों कि सिरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया था कि लेकिन अगर इंग्लैंड कि इस टेस्ट टीम के चयन को देखा जाये तो एक दो नही बल्कि कई बड़ी बातें निकलकर बाहर आ रही हैं

इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इंग्लैंड भारत को हराने के लिए अपनी पसंदीदा अटैकिंग अप्प्रोच याने कि बेसबॉल का सहारा नही लेगी बल्कि इंग्लैंड कि कर्कस में एक नया हथियार आ चूका है जो इस बार टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा विपन का काम करेगा तो आखिर, क्या भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का यह प्लान वर्क करेगा जिसके सहारे इंग्लैंड टीम दिख रही है मजबूत. यह 5 मैचों कि टेस्ट सिरीज़ जनवरी के लास्ट वीक से शुरू होगी और मार्च तक चलेगी.

Ind Vs Eng: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम हुई तैयार

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मक्कुलम ने भले हि आगामी भारत दौरे में टीम इंडिया को बेस बॉल वाली अटैकिंग क्रिकेट के दम पर हराने कि चेतावनी दी हो लेकिन भारत दौरे के लिए चुनी गयी इंग्लैंड कि 16 सदस्यीय टीम को देखा जाये तो एक बात साफ हो जाती है कि टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचो कि सिरीज़ में इंग्लैंड टीम सिर्फ बेस बॉल के भरोसे हि नही होगी

दरअसल, इंग्लैंड ने आगामी सिरीज़ में इंडिया को हराने के लिए अपने तरकस में एक नया हथियार शामिल किया है और यह हथियार ऐसा है जो टीम इंडिया को उसी कि ताकत से मात दे सकता है अब इंग्लैंड के तरकश के नए हथियार के बारे में तो आपको बताएँगे हि लेकिन पहले नज़र डालिए इंग्लैंड कि भारत दौरे के लिए ज़ारी कि गयी 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड पर

इंग्लैंड की भारत दौरे के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड हुआ जारी

बेन स्टोक्स(c) टॉम हार्टली जो रूट हैरी ब्रूक औली पॉप जेम्स एंडरसन बेन डकेत शोएब बशीर औली रोबिनसन जैक लीच जानी बेयारस्तो रेहान अहमद जैक क्रौले गस एटकिंसन बेन फॉक्स मार्क वुड.

दरअसल, इस बार इंग्लैंड भारत को बेस बाल के साथ-साथ खतरनाक स्पिन अटैक के सहारे कम्पिट करना चाहता है और इसलिए इंग्लैंड ने इस टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया है जो कि एक लिहाज से इंग्लैंड का सही फैसला साबित हो सकता है क्योंकि भारत कि अधिकतर पिच में स्पिनर्स को काफी सपोर्ट मिलता है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment