IPL 2024 में KKR का Captain कौन है | KKR Ka captain kaun hai

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे आईपीएल सीजन 17 में फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स कि कप्तानी कौन करेगा..

kkr ka captain kaun hai: बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में श्रेयस अय्यर कि गैरमौजूदगी में आल राउंडर खिलाड़ी नितीश राणा ने टीम कोलकाता नाईट राइडर्स कि कप्तानी कि थी हालांकि उनकी कप्तानी में KKR का प्रदर्शन कुछ खास नही था और टीम लीग मैच में हि बाहर हो गयी थी लेकिन आईपीएल 2024 से पहले ही कोलकाता टीम ने पूरी तैयारी कर ली है और इस बार फैन्स को टीम से एक ख़तरनाक शुरुआत के साथ कमबैक कि उम्मीदें हैं

kkr ka captain kaun hai

आईपीएल 2024 कि शुरुआत जल्द होने वाली है लेकिन इससे पहले टीम KKR ने आईपीएल सीजन 17 के लिए अपने कप्तान का ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दिया है और वो कप्तान कोई और नही बल्कि श्रेयस अय्यर को हि बनाया गया है तो वहीं उपकप्तान नितीश राणा को बनाया गया है आपको बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने ऑफिसियल पेज के ज़रिये इस बात का ऐलान किया है

कप्तानी मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने क्या कहा

टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा ” मुझे पता है कि पिछले आईपीएल सीजन में काफी चैलेंज़स का सामना हमें करना पड़ा था नितीश ने अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई ना सिर्फ मेरी जगह फुलफिल करी बल्कि उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी मुझे बहुत ख़ुशी है कि नितीश को कोलकाता ने उपकप्तान बनाया है.

IPL 2024 में KKR का Captain कौन है | KKR Ka captain kaun hai

जैसा कि आप सबको पता है कि इससे पहले श्रेयश अय्यर दिल्ली कैपिटल्स कि कप्तानी करते थे लेकिन डेल्ही कैपिटल्स ने श्रेयश अय्यर कि गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया फिर श्रेयश ऑक्शन में आये और कोलकाता टीम ने भारी भरकम रकम लगाकर इन्हें अपनी टीम में शामिल किया और कप्तान भी बनाया लेकिन इंजरी के चलते श्रेयश अय्यर आईपीएल 2023 नही खेल सके थे और उनकी जगह कप्तानी कि जिम्मेदारी नितीश राणा ने निभायी थी किन्तु अब आईपीएल 2024 में अय्यर फिर से कोलकाता टीम को लीड करते हुए नज़र आयेंगे.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment