वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से हमें नई जोड़ी देखने को मिल सकती है और ये नई 40 गेंदों में 100 रन भी बना सकती है तो इस नई जोड़ी का ऐलान खुद कप्तान ने कर दिया है और ये भी कहा है की बतौर ओपनर ये जोड़ी खेलनी चाहिये, अब आप सभी सोच रहे होंगे की कौन से कप्तान ने ये ऐलान किया है तो आप सभी को बताते है ये कप्तान कोई और नही बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली है
वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी हुई कन्फर्म
सौरभ गांगुली ने बताया वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ किसको ओपनिंग करनी चाहिये ये भी बताया है की जब वो बल्लेबाज ओपनिंग करने आयेगा तो 40 गेंदों में 100 भी देंगा ,ये बल्लेबाज कोई और नही बल्कि विराट कोहली है ये बात खुद दादा ने बताया है ये भी कहा है की जब रोहित और विराट साथ में बैटिंग करेगे तो फायदा ही फायदा है मतलब साफ है रोहित और विराट वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करते हुये नजर आयेंगे
सौरभ गांगुली ने कहा
T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही पारी का आगाज करना चाहिये विराट कोहली में वो काबिलियत है की वह 40 गेंद पर ही शतक ठौक सकते है ये दावा किया है पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने की विराट अगर रोहित के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते है तो वो 40 गेंद पर शतक लगा सकते है और पारी को अच्छी सुरुआत दे सकते है
विराट कोहली को हमने देखा है आईपीएल में लगातार ओपनिग करते आ रहे है अच्छे रन भी बना रहे है शतक भी लगाये है इसलिए हर कोई भी यही चाहता है की रोहित के साथ विराट कोहली ही ओपनिंग करे ऐसे में अगर ये दोनों ओपनिंग करते है तो गिल और जैसवाल दोनों में से किसी एक का पत्ता कट सकता है नंबर 3 में कौई खिलाड़ी आ सकता है
इसे भी पड़े : वर्ल्ड कप से बाहर हार्दिक ? कप्तान रोहित ने की सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग
आईपीएल में बतौर ओपनर की बात करे विराट कोहली की तो कुछ इस तरह है |
आईपीएल में बतौर ओपनर
पारी | रन | औसत | स्ट्राइक रेट | 100/50 |
106 | 3990 | 44.83 | 136.73 | 8 /28 |
ये रिकॉर्ड्स इनके बतौर ओपनिंग आईपीएल में आये है अब वही हम देखे तो बहुत ही कम मौके है जहा विराट ने ओपनिंग की है अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान ओपनिंग की थी तब उनका शतक आया था ऐसे में ओपनिंग छोड़ के नंबर 3 की बात करे तो
T20 इंटरनेशनल में विराट कोहली
ओपनर | नंबर 3 | |
मैच | 9 | 83 |
रन | 400 | 3076 |
औसत | 57.14 | 53.96 |
स्ट्राइक रेट | 161.29 | 135.26 |
100/50 | 1/2 | 0/32 |
रिकॉर्ड्स इसमें भी काफी अच्छा है ओपनर की बात की जाये या नम्बर 2 या 3 की तो इसमें भी काफी अच्छा रिकॉर्ड्स रहा है लेकिन अब रोहित और विराट दोनों को जब एक साथ ओपनिंग में देखेगे तो ये दोनों बाकि टीमो के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकते है जब ये दोनों टी20 में जब ओपनिंग की थी तब 90 से ऊपर की पाट्नरशिप की थी उसके बाद इन्वे एक साथ ओपनिंग का मौका नही मिला
लेकिन अब सौरभ गांगुली ये चाहते है की रोहित और विराट एक साथ ओपनिंग करे ये भी कहना है की 40 गेंदों में शतक लग सकता है |
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |