IPL में रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया धमाल
रियान पराग आईपीएल 2024 के 17 सीजन में ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल रहा है इस बार के आईपीएल में इनके बल्ले से निकले रनों की बारिश से सभी का दिल जीत लिया है तो चलिए अब इस बार के आईपीएल के सीजन में इनके मैच के आकड़ो पर नजर डालते है
IPL में रियान पराग ने बल्ले से मचाया धमाल
मैच | 7 |
रन | 318 |
स्ट्राइक रेट | 161.42 |
6/4 | 20/22 |

इनके ये आकड़ो को देख कर सभी का यही कहना है की वो डिजर्व करते है भारतीय टीम में जिस तरह से वो खेल रहे है अपनी जगह पिछले आईपीएल में वो कुछ खास नही कर पाए थे लेकिन इस बार नंबर 4 पर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त का उनका स्ट्राइक रेट है रन भी काफी अच्छे बना रहे है
इसे भी पड़े : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का कार्यक्रम हुआ घोषित
वर्ल्ड कप की रेस में अभिषेक शर्मा भी शामिल
अब इस बिच में आपको बताये तो एक नए दावेदार शामिल हुए है भारतीय टीम की ओपनिंग के लिए ये कौई और नही बलके सनराइजर हैदरबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा है जिन्होंने अब तक आईपीएल में सरे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है पिछले मुकाबले में तो वो 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी मारने वाले थे लेकिन वो रिकॉर्ड नही बना पाए और आउट हो गए
आईपीएल 2024 में जो स्ट्राइक रेट है अभिषेक शर्मा का वो 200 से ज्यादा का है 7 मैचो में 200 से ज्यादा रन निकाले है चौको से ज्यादा इन्होने छक्के मारे है ये उनका रिकॉर्ड कहता है
मैच | 7 |
रन | 257 |
स्ट्राइक रेट | 215.97 |
6/4 | 24/18 |
जिस तरह की तूफानी पारी ताबड़तोड़ पारी वो खेल रहे है उसको देख कर कहा जा सकता है की ये टीम इंडिया के लिए परफैक्ट खिलाड़ी है अभिषेक शर्मा सिर्फ अभी 23 साल के है क्रिष गेल से मिलता झूलता है ट्रेविस हैड के साथ जिस तरह की वो ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे है अगर ये भारतीय टीम की तरफ से खेलते है को काफी अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा
अभिषेक शर्मा के कुछ क्रिकेट रिकॉर्ड
इस बीच जैसवाल ,शुभमन गिल की बात की जाये तो उन्होंने इस आईपीएल में अपने बल्ले से काफी ज्यादा प्रभावित नही किया है तो सेलेक्टर्स अगर अभिषेक शर्मा की तरफ देखते है तो भारत के लिए प्लस पॉइंट हो सकता है ,सबसे अच्छी बात है अभिषेक शर्मा के साथ की अभिषेक शर्मा आईपीएल में ही नही सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी काफी अच्छे रन बनाये थे जो 2023-24 में जो सीजन खेला गया था वह पर 400 से ज्यादा रन उनके बल्ले से निकले थे स्ट्राइक रेट भी काफी जबरदस्त था
इन खिलाडियों पर रहेगी सिलेक्टर्स की नजर
रियान पराग भी खूब सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में खूब रन बना कर आये है 500 से ज्यादा रन उनके बल्ले से सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में बनाये थे यही वजह है उसके बाद जब से वो आईपीएल में आये है उनका फोम कंटिन्यू रहा है ,तो अब ये दो खिलाड़ी है अभिषेक शर्मा और रियान पराग जिनकी नजरे इन खिलाड़ी पर रहने वही है जब भी सिलेक्टर्स की मीटिंग होंगी तो क्या ही इनके बारे में फैसला लिया जायेगा
अगर सिलेक्टर्स इन दोनों खिलाडियों को मौका देते है तो काफी कुछ अच्छा कर सकते है ये खिदाली टीम इंडिया के लिए देखना होंगा की मीटिंग में क्या फैसला होता है ,उम्मीद है मेरी दी गई ये जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होंगी |
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |