पाक क्रिकेट में हुआ बड़ा बवाल ! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी खुद छोड़ेगा PCB

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुआ नया बवाल अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कि मेजबानी खुद छोड़ेगा पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड. जी हां वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जो कि एशिया कप 2023 कि कम्पलीट मेजबानी छिनने के बाद ICC के सामने खुलकर BCCI के खिलाफ बगावत करता हुआ नज़र आया था ICC के सामने उसने लंबी-चौड़ी मांगो की सिफ़ारिश की थी अब वही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC के हि वनडे क्रिकेट के दुसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट ‘मिनी वर्ल्डकप’ अर्थात् चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कि मेजबानी छोड़ने पर विचार कर रहा है, जानिए आखिर क्या है पूरी ख़बर विस्तार से..

भले ही 2025 में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी कि मेजबानी पर पहले से खतरा मंडरा रहा हो लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुए नए बवाल के बाद अब इस बात कि भी संभावनाएं तेज़ हो गयी है की शायद पाकिस्तान खुद ही चैंपियंस ट्रॉफी कि मेजबानी को लेकर तौबा करता हुआ नज़र आये अब ये बात सुनकर भले हि आपको अजीब लगे लेकिन सच्चाई कुछ ऐसी हि है और इसके पीछे की वजह पाकिस्तान समेत वर्ल्ड क्रिकेट में खेली जाने वाली कई T-20 लीग्स.

पाक क्रिकेट में हुआ बड़ा बवाल ! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी खुद छोड़ेगा PCB

पाक क्रिकेट में हुआ बड़ा बवाल

तय कार्यक्रम के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 2025 में माह फरवरी से होना है इसी दौरान ये वो वक्त होता है जब 4 अलग-अलग देशों टी-20 लीग्स खेली जाती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम का टकराव इन्हीं लीग्स के साथ हो रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का Schedule जहां UAE की ILT-20 लीग से टकरा रहा है तो वहीं बांग्लादेश की BPL और साउथ अफ्रीका की SA-20 से भी Schedule का टकराव होना तय है. पाकिस्तान में भी इसी दौरान खेला जाना है PSL-2025 सीजन.

रिपोर्ट्स कि मानें तो इन सभी लीग्स के मालिकाना हक़ वाले क्रिकेट बोर्ड और टीमों के मालिकों ने अब पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विरोध करना शुरू कर दिया है. सभी का दावा है कि ICC ने जान बूझकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए माह फरवरी में कार्यक्रम रखा है

क्योंकि यदि ICC मार्च या अप्रैल के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करवाता तो इसका टकराव BCCI कि टी-20 लीग IPL से होता और BCCI आईपीएल के चलते अपने खिलाड़ियों को यूँ ही टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नही भेजती वहीं दूसरी ओर पाक क्रिकेट बोर्ड कि परेशानी यह भी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए उसे अपनी टी-20 लीग या तो रद्द करना पड़ेगा या फिर पोस्टपोंड करना पड़ेगा जिसके लिए उसी की PSL टीमों के मालिक भी राज़ी नही हो रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी खुद छोड़ेगा PCB

पाक क्रिकेट बोर्ड कि परेशानी यह भी है कि अब तक ये भी साफ़ नही हो पाया है कि यदि ICC ने PCB की ये मांगे स्वीकार कर भी ली तो क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान खेलने जाएगी या नही ? क्योंकि टीम इंडिया के बिना ICC अपने किसी भी इवेंट का आयोजन पाकिस्तान में यूँ हि नही कराने वाला.

मामला यह भी है की पहले ही घाटे में चल रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब पिछले एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में नही कराने वाला याने कि ले देकर एक बार फिर PCB से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की नौबत आई दिख रही है जहां दुनिया के सामने जग हसाई से बचने के लिए अब खुद PCB मुआवजे की मांग रखेगा और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ पीछे खीच लेगा.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment