विराट के घर आया छोटा कोहली लेकिन बेटे का नाम Akaay ही क्यों रखा जानिए पूरी खबर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भगवन शिव के नाम पर अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा है ? रीसेंट में विराट कोहली ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट के ज़रिये यह जानकरी दी है कि उनके घर ‘वामिका’ का छोटा भाई अर्थात् ‘छोटा कोहली’ आया है जिसका नाम उन्होंने ‘अकाय’ रखा है.

विराट के घर आया छोटा कोहली

जब इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मिडिया पर दी तो अपने बेटे का नाम भी उन्होंने सार्वजनिक कर दिया लेकिन यह जानने के बाद सभी यह सोचने लगे की आखिर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ हि क्यों रखा है ? लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट-अनुष्का के बेटे के नाम से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा है वैसे यह तो विराट-अनुष्का हि बतायेंगे कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ हि क्यों रखा है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
विराट के घर आया छोटा कोहली लेकिन बेटे का नाम Akaay ही क्यों रखा जानिए पूरी खबर

बिते कुछ समय से देखा गया है की विराट-अनुष्का अध्यात्म की ओर ज्यादा अग्रसर हुए हैं और वे मार्च 2023 में महाकाल के दर्शन करते हुए भी नज़र आये थे साथ-हि-साथ उन्हें कई अलग-अलग धार्मिक जगहों पर दर्शन करते हुए भी देखा गया है. अब ‘अकाय’ शब्द के आप मायने निकालेंगे तो अकाय का अर्थ होता है शरीर रहित, देह रहित या जिसका कोई आकार ना हो अर्थात् निराकार. हम सभी यह जानते हैं की हिन्दू धर्म में भगवन शिव को निराकार माना गया है.

लेकिन बेटे का नाम Akaay ही क्यों रखा

विराट-अनुष्का का बार-बार ‘भगवान् शिव’ के दर जाना इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा था जिनका नाम ‘भगवान् शिव’ और ‘पार्वती’ से मिलाकर रखा गया है और यह नाम भी भगवान के नाम पर रखा जाना ! इसलिए इसको लेकर सोशल मिडिया पर बहुत ज्यादा चर्चाएं हो रही है की क्या वाकई में विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का ये नाम ‘भगवान् शिव’ के नाम पर रखा है.

ऐसा हो सकता है कि भगवन शिव के दर पर जाना और उससे जुड़ी इन बातों को रिलेट करके ये नाम का निकल आना ये सच हो ! ये हो सकता है. हालांकि विराट की भी बड़ी दिलचस्प ज़िन्दगी रही है एक समय था जब वह कहा करते थे उनका पूजा पाठ में कोई इंटरेस्ट नही है लेकिन फिर उनकी ज़िन्दगी में अनुष्का शर्मा आती हैं और फिर व्यक्तिगत तौर पर हमने विराट कोहली को बदलते हुए एवम् अध्यात्म से जुड़ते हुए देखा है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment