MS Dhoni: धोनी के संन्यास पर बड़ा फैसला IPL 2024 में खेलेंगे की नहीं जानिए, IPL 2024 Schedule

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप भी महेंद्र सिंह धोनी के फैन है तो खुस हो जाइये क्योंकि आपके थला ने यह साफ़ कर दिया है कि वे अभी कहीं नही जा रहे है | नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका | आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसा बताएँगे जिसे जानकर आप भी खुश हो जायेंगे

बता दें कि आईपीएल सीजन 16 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों कि जरूरत थी (DLS method) और चेनई सुपर किंग्स ने आखिरी बाल पर मैच जीतकर आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जीतकर 5वी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया

चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल ख़िताब जितने पर हर्षा भोगले ने धोनी से कौन सा सवाल पुछा और जवाब में धोनी ने क्या कहा, आइये पूरी जानकारी बताते है आपको विस्तार से

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MS Dhoni: धोनी के संन्यास पर बड़ा फैसला IPL 2024 में खेलेंगे की नहीं जानिए

सीएसके के 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनने पर हर्षा भोगले ने धोनी से सबसे पहले उनके भविष्य पर सवाल पुछा जवाब में धोनी ने कहा “अगर आप परिस्थिति के हिसाब से देखें, तो ये रिटायरमेंट अनाउन्स करने का बेस्ट टाइम है. यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मै शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं, लेकिन मेरे लिए कठिन काम ये है कि मै नौ महीने कड़ी मेहनत कर एक और आईपीएल सीजन खेलने कि कोशिश करू, शारीर का हाल देखना होगा”.

धोनी ने आगे कहा कि वे एक और सीजन खेलकर फैन्स को तोहफा देना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि

“CSK फैन्स से मुझे जितना प्यार मिला है, मेरा एक और सीजन खेलना उनके लिए एक तोहफा होगा जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और इमोशन दिखाया है, मुझे उनके लिए यह करना हि होगा, ये मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है, यह यही शुरू हुआ था और पूरा स्टेडियम मेरा नाम लेकर चिल्ला रहा था, यही सेम चीज़ चेन्नई में भी हुयी, वापस आकर जितना भी खेल सकु, अच्छा होगा”

धोनी ने अपने खेलने के तरीके पे भी बात कि उन्होंने कहा

“मै जिस तरह कि क्रिकेट खेलत हूँ, उन्हें लगता है कि वो भी ऐसा खेल सकते है इसमें कुछ भी परंपरागत नही है और मै इसे सिंपल रखना चाहता हु. मै सोचता हू कि हर ट्राफी या द्विपक्षीय सिरीज़ जो भी आप जीतते है, उसके अपने चैलेंज होते है’.

और पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment