IPL 2024 के लिए 8 बड़े खिलाडी हुए रिलीज़: तो दोस्तों अब आईपीएल सीजन 17 कि तैयारी में सभी टीमें जुट गयी हैं और आईपीएल 2024 से पहले कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्हें टीमें कन्फर्म रिलीज़ करने वाली है, तो ऐसे में कौन से वे 8 बड़े प्लेयर्स हैं जिन्हें टीमें रिलीज़ कर सकती हैं …
1. दिनेश कार्तिक :
टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर कि ओर से खेलते हुए दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नही कर पाए, टीम में दिनेश कार्तिक को एक फिनिशर के तौर पर रखा गया था लेकिन आईपीएल सीजन 16 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था | आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीम आरसीबी दिनेश कार्तिक को रिलीज़ कर सकती है.
2. अमित मिश्रा :
आईपीएल 2023 में अमित मिश्रा का प्रदर्शन एवरेज रहा और बार – बार चोटिल होने के कारण टीम लखनऊ सुपर जायंट उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती है.
3. उमेश यादव :
उमेश यादव एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ है लेकिन आईपीएल सीजन 16 में वे कुछ खास कमाल नही कर पाए, आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले उमेश यादव को रिलीज़ कर टीम केकेआर किसी अच्छे गेंदबाज़ कि तलाश करेगी.
4. सिद्धार्थ कौल :
टीम आरसीबी में इन्हें बहुत हि कम मौके मिले हैं और मिले मौकों में ये अपने आप को साबित करने में असफल रहे हैं, अपडेट आ रही है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीम आरसीबी सिद्धार्थ कौल को रिलीज़ कर सकती है.
5. प्रदीप सांगवान :
गुजरात टाइटन कि ओर से खेलते हुए इनका प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा है, वैसे तो इन्हें भी बहुत कम मौके मिले लेकिन ये मिले मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं और आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीम गुजरात टाइटन इन्हें रिलीज़ कर सकती हैं.
6. क्रिश जार्डन :
क्रिश जार्डन को टीम मुंबई इंडियंस में रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन ये भी अपनी गेंदबाज़ी से किसी को आकर्षित नही कर पाए और इन्हें भी आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीम रिलीज़ कर सकती है.
7. डेविड वाइज :
डेविड वाइज को कोलकाता टीम में एक आलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन ये भी कुछ खास परफोर्मेंस नही दिखा सके और शायद इसीलिए हि टीम केकेआर इन्हें कन्फर्म रिलीज़ करेगी.
8. रियान पराग :
टीम राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग एक आल राउंडर के तौर पर शामिल थे लेकिन आईपीएल 2023 में इनका प्रदर्शन बेहद हि निराशाजनक था और आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीम राजस्थान रॉयल्स इन्हें कन्फर्म रिलीज़ करेगी.
अन्य पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |