पहले इंडिया को World Cup जिताया अब इंडिया के ही खिलाफ़ खेलेगा यह क्रिकेटर जानिए कौन है

एक युवा टैलेंटेड खिलाड़ी जिन्हें भारत के फ्यूचर कप्तान के रूप में देखा जा रहा था और फिर एक गेंद में सब ख़त्म ! यह खिलाड़ी और कोई नहीं उन्मुक्त चंद हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने 2012 में under-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और उसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उन्मुक्त चन्द ने लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट का बेहतरीन उदहारण देते हुए शानदार शतक ठोका था.

पहले इंडिया को World Cup जिताया अब इंडिया के ही खिलाफ़ खेलेगा यह क्रिकेटर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उस फाइनल मुकाबले में उन्मुक्त चन्द ने 111 रनों कि शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम् किरदार निभाया था और वहीं से उन्होंने खूब घरेलु क्रिकेट खेला, आईपीएल भी खेला और India-A के लिए भी लेकिन फिर आईपीएल 2013 कि सबसे पहली गेंद जहां ब्रेट ली ने उन्हें बोल्ड कर दिया, उन्मुक्त चन्द के करियर कि ये शायद सबसे बड़ी हाईलाइट थी जहां से ये माना गया कि इसी एक गेंद ने उनके भारत के लिए खेलने के सपने को तोड़ दिया.

पहले इंडिया को World Cup जिताया अब इंडिया के ही  खिलाफ़ खेलेगा यह क्रिकेटर जानिए कौन है

उन्मुक्त चंद का कैसा रहा क्रिकेट करियर

जैसा प्रदर्शन उन्मुक्त चंद ने भारत के लिए अंडर-19 में किया था वैसा प्रदर्शन वे कभी घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में नही कर पाए थे और शायद यही कारण रहा कि वे भारत के लिए कभी सीनियर टीम में डेब्यू हि नही कर पाए, उन्मुक्त चन्द का भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना कभी भारत में तो पूरा नही हो पाया हालांकि मैदान के बाहर भी उनके बर्ताव को लेकर कुछ गड़बड़ियां हि रही है. कहीं-कहीं ऐसा भी कहा गया कि उनके साथ ईगो कि थोड़ी सी प्रॉब्लम थी लेकिन अब यह प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ़ खेलने के लिए तैयार है.

टीम यूएसए कि ओर से उन्मुक्त चन्द आगामी टी-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नज़र आयेंगे तो वहीं अब वे एक ऐसी टीम के खिलाफ़ खेलते हुए भी नज़र आयेंगे जिसे उन्होंने वर्ल्ड कप जिताया था. आगामी T-20 वर्ल्ड कप में भारत और यूएसए एक हि ग्रुप में शामिल है. उन्मुक्त इस वक्त ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएसए कि T-20 लीग्स में खेलते हैं. यदि उन्मुक्त इस वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ़ खेलते हैं उन्हें खेलते हुए देखना काफी दिलचस्प लम्हा साबित हो सकता है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment