दोस्तों आईपीएल सीजन 17 के लिए दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में टीम पंजाब किंग्स ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है ऑक्शन से पहले पंजाब के पर्स में लगभग 29 करोड़ 10 लाख रूपये थे जिनका इस्तेमाल करते हुए पंजाब ने 8 खिलाड़ी ख़रीदे जिनमें दो ओवरसीज खिलाड़ी भी शामिल है इन 8 प्लेयर्स में 5 आल राउंडर, 2 बल्लेबाज़ और 1 बोलर शामिल है, इस आर्टिकल के माध्यम से आप आईपीएल 2024 के लिए टीम पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड जानेंगे
PBKS retain players
अर्शदीप सिंह, अथर्व ट्रेड, हरप्रीत बरार, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, जोनी बेयर्स्टो, कगिसो रबादा, लियाम लिविंग्स्टन, नेथन एलिस, प्रभसिमरण सिंह, राहुल चाहर, ऋषि धवन, सैम कुरेन, शिखर धवन, शिवम् सिंह, सिकंदर रज़ा, विद्वाथ कवरेपा

PBKS full squad IPL 2024
विकेटकीपर : जोनी बेयर्स्तो, प्रभसिमरण सिंह, जितेश शर्मा.
बल्लेबाज़ : शिखर धवन, हरप्रीत भाटिया, रायली रुस्सो, शशांक सिंह
आल राउंडर : लियाम लिविंगस्टन, अथर्व तेदे, ऋषि धवन, सेम करेन, सिकंदर रज़ा, शिवम् सिंह, क्रिश वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय थ्यग्राजन, हर्शल पटेल
गेंदबाज़ : हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबादा, नेथन एलिस, राहुल चाहर, विध्वाथ कवरेपा, प्रिंस चौधरी.
PBKS new players IPL 2024
हर्शल पटेल : हर्शल पटेल एक बोलिंग आल राउंडर है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ कि मोटी रकम में ख़रीदा है और इसी के साथ ये आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
क्रिश वोक्स : क्रिश वोक्स इंग्लैंड के बोलिंग आल राउंडर खिलाड़ी हैं और इन्हें स्क्वाड में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स ने लगभग 4.2 करोड़ कि रकम अदा कि है.
आशुतोष शर्मा : ये भी एक भारतीय आल राउंडर खिलाड़ी हैं जिन्हें 20 लाख रूपये में खरीदकर पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है.
रायली रुस्सो : ये साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज़ हैं और इन्हें टीम में शामिल करने के लिए लगभग 8 करोड़ रूपये पंजाब किंग्स ने खर्चे हैं.
विश्वनाथ प्रताप सिंह : विश्वनाथ सिंह को पंजाब टीम ने 20 लाख रूपये में ख़रीदा है.
शशांक सिंह : इन्हें भी पंजाब किंग्स ने इनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में ख़रीदा है.
तनय प्रयग्राजन : ये भी एक आल राउंडर खिलाड़ी हैं और इन्हें टीम में शामिल करने के लिए टीम ने 20 लाख रूपये कि रकम अदा कि है.
प्रिंस चौधरी : ये गेंदबाज़ कि भूमिका अदा करते हैं और इन्हें पंजाब टीम ने 20 लाख रूपये में ख़रीदा है.
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |