आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है (ipl team owners list)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों यह बात तो आप जानते हि होंगे कि दुनिया कि सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में इंडियन प्रीमियर लीग दूसरी सबसे बड़ी लीग है लेकिन आपको बता दें कि IPL दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. साल 2023 के हिसाब से आईपीएल कि वैल्यूएशन लगभग 10 बिलियन डॉलर है.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट

इंडिया में बढती जा रही क्रिकेट में दिलचस्पी कि वजह से कमाई के मामले में यह लीग अपने पिछले सभी रिकार्ड्स को तोड़ती जा रही है और अब आईपीएल सीजन 17 कि शुरुआत हो चुकी है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के owners कौन-कौन है और उनके पास टीम कि कितनी हिस्सेदारी है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का मालिक कौन-है

1. दिल्ली टीम का मालिक कौन है ( delhi team ka malik kaun hai )

दिल्ली कैपिटल्स टीम कि ownership दो कंपनी “JSW ग्रुप और GMR” के पास है ये दोनों कंपनी शुरुआत से एक साथ नही थी 2008 में GMR ग्रुप ने अकेले हि इस टीम को ख़रीदा था और उस समय इस टीम का नाम डेल्ही डेयरडेविल्स था लेकिन 2018 में JSW ग्रुप ने लगभग 550 करोड़ चुकाकर इसका 50 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर लिया.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

डेल्ही कैपिटल्स के डायरेक्टर पार्थ जिंदल है और पार्थ जिंदल हि डेल्ही टीम के मैनेजमेंट को सँभालते हैं साथ हि वे यंगेस्ट आईपीएल फ्रेंचाइजी owner भी है. डेल्ही कैपिटल्स डेल्ही सिटी को रिप्रजेंट करती हैं और इस टीम का होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम है

2. चेन्नई टीम का मालिक कौन है ( csk ka malik kaun hai )

आईपीएल कि सबसे सफल टीम में से एक जिन्हें किंग ऑफ़ आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है और जो टीम दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद कि जाती है दोस्तों इस टीम का नाम है चेन्नई सुपर किंग्स जो आईपीएल में तामिलनाडू को रिप्रजेंट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड “एम ए चिदंबरम् स्टेडियम” है

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

सीएसके टीम कि मालिक “चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड” नाम की कंपनी है जिसकी ownership “इंडिया सीमेंट” कंपनी के पास है. आईपीएल के फर्स्ट सीजन से हि इंडिया सीमेंट कंपनी के पास सीएसके कि ownership है और इस समय कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर N Shrinivasan है. एन श्रीनिवासन ICC और BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट का काम भी ये हि सँभालते हैं.

3. लखनऊ टीम का मालिक कौन है ( lsg ka malik kaun hai )

आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट अब तक 2 आईपीएल सीजन खेल चुकी है और दोनों हि सीजन में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में सफल भी हुयी हैं इस टीम की ownership “RPSG” ग्रुप के पास है जिसके मालिक संजीव गोयनका जी हैं.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

टीम लखनऊ सुपर जायंट उत्तरप्रदेश को रिप्रजेंट करती है और “एकना क्रिकेट स्टेडियम” इस टीम का होम ग्राउंड है. लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ कि भारी भरकम रकम से अपना अधिकार जमाया है.

4. RCB का मालिक कौन है ( rcb ka malik kaun hai )

साल 2008 में विजय माल्या ने इस फ्रेंचाइजी के लिए लगभग 111.6 मिलियन डॉलर खर्च किये थे जो कि तब कि दूसरी हाईएस्ट इन्वेस्टमेंट थी हालांकि यह बात अलग है कि सितारों से भरी यह टीम आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नही जीत सकी है. इस टीम कि ownership इस समय “यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड” कंपनी के पास है जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कृपालु है.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर टीम कर्नाटक को रिप्रजेंट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड “एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम” है.

5. केकेआर का मालिक कौन है ( kkr ka malik kaun hai )

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान और जूही चावला कि टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने तक दो बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है, कोलकाता नाईट राइडर्स कि ownership शाहरुख़ खान कि कंपनी “रेड चिलिज़ एंटरटेनमेंट” के पास है और यह कंपनी केकेआर टीम कि 55 % हिस्से कि मालिक है.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

केकेआर टीम कि दूसरी ownership मेहता ग्रुप कि कंपनी के पास है जो कि टीम के 45 % हिस्से के मालिक है, “मेहता ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज” के चेयरमेन जय मेहता है और जय मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के पति भी हैं. कोलकाता टीम पश्चिम बंगाल को रिप्रजेंट करती हैं और इस टीम का होम ग्राउंड “इडन गार्डन्स” है.

6. मुंबई इंडियंस का मालिक कौन है ( mi ka malik kaun hai )

आईपीएल कि सबसे सक्सेसफुल टीम मुंबई इंडियंस जो अब तक 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. मुंबई इंडियंस कि ownership 2008 से हि मुकेश अम्बानी कि कंपनी “रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड” के पास है, जब 2008 में आईपीएल कि टीम और फ्रेंचाइजी बनाई जा रही थी तब मुकेश अम्बानी कि कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को लगभग 821 करोड़ में ख़रीदा था और इस रकम के साथ हि मुंबई इंडियंस आईपीएल कि सबसे महंगी बिकने वाली टीम बन गयी थी.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट नीता अम्बानी और आकाश अम्बानी हि सँभालते हैं, यह टीम महाराष्ट्र को रिप्रजेंट करती है और इनका होम ग्राउंड “वानखेड़े स्टेडियम” है.

8. पंजाब टीम का मालिक कौन है(punjab team ka malik kaun hai)

पंजाब किंग्स आईपीएल कि सबसे अनसक्सेसफुल टीम में से एक हैं यह टीम अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल के फाइनल और एक बार आईपीएल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुयी है, पंजाब किंग्स टीम के एक नही बल्कि 4 मालिक हैं मशहूर भारतीय कंपनी “डाबर” के डायरेक्टर मोहित बर्मन इस टीम के सबसे पहले और सबसे बड़े owner हैं जो कि टीम के 46 प्रतिशत हिस्से के मालिक हैं,

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

इस टीम के दुसरे owner हैं मशहूर इंडियन बिजनेसमेन Ness Wadia जो कि 23 प्रतिशत कि हिस्सेदारी रखते हैं वहीं इस टीम कि तीसरी owner हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जो कि इस टीम कि 23 प्रतिशत हिस्से कि मालकिन हैं, इस टीम के चौथे owner डे एंड डे ग्रुप के मालिक सप्तर्षि देय जो इस टीम के 18 प्रतिशत के मालिक हैं.

पंजाब किंग्स पंजाब को रिप्रजेंट करती है और “इंदरजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम” इस टीम का होम ग्राउंड है

7. गुजरात टीम का मालिक कौन है ( gujarat team ka malik kaun hai )

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली और अपने पहले हि सीजन में हि आईपीएल का ख़िताब जीतकर सबको हैरान करने वाली टीम गुजरात टाइटन कि ownership “CVC Capital Partners” के पास हैं. यह टीम गुजरात को रिप्रजेंट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद है.

9. हैदराबाद टीम का मालिक कौन है ( sunrisers hyderabad owner name )

जब साल 2012 में डेक्कन चर्ज़र्स टीम कि owner कंपनी “डेक्कन क्रोनिकल” बैंकृप्ट हुयी थी तब “SUN TV Network” के owner “कलानिधि मारन” ने डेक्कन चार्जर्स को रिप्लेस किया था और “सनराइज़र्स हैदराबाद” नाम की नयी टीम ने साल 2013 में अपना डेब्यू किया था और सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 में अपना पहला आईपीएल ख़िताब भी हासिल किया था.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

बता दें कि सनराइज़र्स हैदराबाद कि ownership सन टीवी नेटवर्क के मालिक कि daughter काव्य मारन के पास है और काव्य मारन इस टीम कि एकलौती मालिक है, फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद तेलंगाना को रिप्रजेंट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड “राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम” है.

10. राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिक कौन है ( rr team ka malik kaun hai )

आईपीएल के पहले हि सीजन साल 2008 में ख़िताब जितने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के सबसे ज्यादा शेयर मनोज बड़ाले के पास है इनके पास इस टीम की कुल 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है और “रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स” के पास 15 प्रतिशत शेयर हैं और Lachlan Murdoch के पास 13 प्रतिशत शेयर है.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 | आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है

फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स “राजस्थान” को रिप्रजेंट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड “सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम” है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment