IPL 2024 ऑक्शन के लिए प्लेयर्स हुए शार्ट लिस्ट, जानिए कुल कितने प्लेयर्स हुए शामिल और उनके बेस प्राइस

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IPL 2024 ऑक्शन के लिए प्लेयर्स हुए शार्ट लिस्ट: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और BCCI ने खिलाड़ियों कि लिस्ट का पूर्ण रूप से अनाउंसमेंट कर दिया है जहाँ BCCI ने प्लेयर्स को Short list कर दिया है और इस सूचि में कुल 333 खिलाड़ी शार्ट लिस्ट हुए हैं और आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए इन्हीं 333 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है इनके अलावा किसी और खिलाड़ी पर बोली नही लगायी जाएगी

पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए लगभग 101६ प्लेयर्स ने नाम रजिस्टर किया है लेकिन अब शार्ट लिस्ट में उन ही खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिनमें सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपना-अपना इन्ट्रेस्ट दिखाया है और इस शार्ट लिस्ट में कुल 333 प्लेयर्स का नाम शामिल है जिन पर आईपीएल सीजन 17 के ऑक्शन में बोली लगायी जाएगी.

IPL 2024 Auction Players Short List

333 प्लेयर्स कि इस शार्ट लिस्ट में 214 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है तो वहीं 119 ओवरसीज खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस शार्ट लिस्ट में लगभग 116 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंटरनेशनल मैच में पदार्पण कर चुके हैं तो वहीं लिस्ट में लगभग 215 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं जो अनकैप्ड प्लेयर्स है.

IPL 2024 ऑक्शन के लिए प्लेयर्स हुए शार्ट लिस्ट

नीलामी में इन सभी 333 प्लेयर्स पर तो बोली लगायी जाएगी लेकिन सभी टीमों के स्लॉट को मिलाये तो ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 77 खिलाड़ी हि सोल्ड हो पाएंगे और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें से भी अधिकतम सिर्फ 30 ओवरसीज प्लेयर्स को हि टीमें खरीद सकती हैं.

आईपीएल 2024 : Set 1 players name

Players name Base price

Harry brook 2 cr

Travis head 2 cr

Karun nair 50 lakh

Manish pandey 50 lakh

Rovman powell 1 cr

Steve smith 2 cr

आईपीएल 2024 : Set 2 players name

Gerald coetzee – 2cr

Pat cummins – 2 cr

Wanindu hasaranga – 1.5cr

Daryl mitchel – 1cr

Azmatullah omarzai – 50 lakh

Harshal patel – 2cr

Rachin ravindra – 50 lakh

Shardul thakur – 2cr

Chris woakes – 2cr

आईपीएल 2024 : Set 3 players name

K S bharat – 50 lakh

Josh inglish – 2cr

kusal mendis – 50 lakh

Philip salt – 1.5cr

Tristan stubbs – 50 lakh

बता दें कि इसी तरह ऑक्शन के लिए कुल 19 स्लॉट बनाये गए हैं जिनमें से सेट 1 को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है और उसके बाद सेट 2 और इसी प्रकार क्रमानुसार सेट 19 तक सभी प्लेयर्स का नाम ऑक्शन में लिया जायेगा. और प्लेयर्स अपना बेस प्राइस स्वयं निर्धारित करते हैं मुख्यतः 2 करोड़, 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख. 50 लाख और 20 लाख के बेस प्राइस का चयन प्लेयर्स ऑक्शन के लिए करते हैं.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment