IPL 2024 : इन 10 बदलावों के साथ होगा आईपीएल 2024 : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नया अपडेट देने वाले हैं, आपको बताएँगे कि IPL 2024 में आपको कौन कौन से 10 नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं, आइये एक नज़र डालते हैं सभी नए रूल्स और बदलाव जो हमें आईपीएल 2024 में देखने को मिल सकते हैं…
IPL 2024 : इन 10 बदलावों के साथ होगा आईपीएल 2024
1. Pitch Protecter : दोतों आईपीएल 2024 में बारिश होने पर पिच प्रोटेक्टर का इस्तेमाल किया जायेगा, इस तकनीक का यूज़ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वरा किया जाता है, इसके प्रयोग से बारिश होने पर जल्द हि मैच शुरू किया जा सकता है एवम् मैच डिले होने के चान्सेस भी कम हो जाते है.
2. Packed Stadium : IPL 2024 में हमें 5 पैक्ड ग्राउंड देखने को मिल सकते है, इस प्रकार के ग्राउंड पूरी तरह से पैक होते हैं इनमें छत भी होती है जिससे बारिश होने पर स्टेडियम को कवर किया जा सके और मैच चलता रहे, यह हमें ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम में देखने को मिलता है.
3. Last Season : IPL 2024 में हमें एक और बदलाव देखने को मिल सकता है, इसके अंतर्गत कोई भी खिलाडी जो अपना आईपीएल का लास्ट सीजन खेल रहा हो, यदि वह खिलाडी चाहे तोह अपने सिटी या स्टेट कि फ्रेंचाइजी कि ओर से खेल सकता है.
4. Purse Value : पिछले आईपीएल सीजन में सभी टीमें 95 करोड के पर्स बैलेंस के साथ ऑक्शन में उतरी थीं लेकिन आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सभी टीमें 100 करोड़ के पर्स बैलेंस के साथ उतरेंगी.
5. Tos : IPL 2024 में हमें एक और बदलाव देखने को मिल सकता है इस बदलाव के अंतर्गत शायद हमें टॉस देखने को न मिले | इस नियम के अनुसार अब ओप्पोनेंट टीम के पास यह निर्णय लेने का अधिकार रहेगा कि वे बैटिंग करना चाहते है या बोलिंग | उदाहरण के लिए.. यदि मुंबई और चेन्नई का मैच वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है तो चेन्नई के पास यह यह निर्णय लेने का अधिकार रहेगा कि वे बैटिंग करना चाहते है या बोलिंग.
6. Impact Player : यह इम्पैक्ट प्लेयर रूल विदेशी खिलाडियों पर लागु होगा, इसके अंतर्गत यदि प्लेयिंग 11 में पहले से हि 4 विदेशी खिलाड़ी मौजूद है तो तब भी टीम एक और विदेशी खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यूज़ कर सकती हैं.
7. Trade Window : आईपीएल के इतिहास में हमें पहली बार ट्रेड विंडो सिस्टम देखने को मिल सकता है, इस सिस्टम के अंतर्गत सभी टीमें 8 महीने तक खिलाडियों को ट्रेड कर सकती है, चाहे तो प्लेयर्स को बाहर कर सकती है या टीम में शामिल कर सकती है.
8. Salary : आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले हमें प्लेयर्स की सैलरी में बदलाव देखने को मिल सकता है, इस रुल के अंतर्गत कोई खिलाडी अच्छा परफॉर्म नही कर रहा है और टीम ने उन्हें महंगे प्राइस में ख़रीदा था और टीम उन्हें रिलीज़ करना चाहती है तो सभी टीमें ऐसे खिलाडियों से उनकी सैलरी पर डिस्कशन कर सकती है और उनकी सैलरी कम कर उन्हें वापस टीम में रिटेन कर सकती है यदि प्लेयर इससे सहमत हो तो. यह खिलाडी के परफॉरमेंस पर निर्भर करेगा यदि प्लेयर ने अच्छा परफॉर्म किया है तो वह सैलरी में बढोत्तरी कि डिमांड भी कर सकता है.
और भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |