तीसरे टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया सामने, कोहली, बुमराह और यशस्वी बाहर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों कि टेस्ट सिरीज़ में टीम इंडिया ने दुसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल कि और इसी के साथ अब टीम इंडिया ने सिरीज़ में 1-1 की बराबरी भी कर ली है. दुसरे मैच में टीम इंडिया के जितने के बाद राहुल द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस में आये जहां पर उन्होंने विराट कोहली, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह और इंडियन टीम कि जीत से जुड़ी कई बातें कही लगभग 5 बातें कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी इस प्रेस कांफ्रेंस में कही है..

तीसरे टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया सामने

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ से पूछा गया था तीसरे टेस्ट में विराट कोहली कि अवेलेबिलिटी के उपर तो उन्होंने साफ़ कहा “मुझे लगता है कि यह सवाल अगले 3 मैचों के लिए टीम का चयन होने के बाद चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा होगा मुझे यकीन है कि जवाब देने के लिए वो सबसे सही लोग हैं हम उनसे बात करेंगे मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में चयन हो जायेगा हम उससे बात करेंगे और पता करेंगे”

लेकिन अब अन्य 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया है और विराट कोहली इसी पूरी सिरीज़ से रुल्ड आउट हो गए हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
तीसरे टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया सामने, कोहली, बुमराह और यशस्वी बाहर

द्रविड़ से अगला सवाल भी इशान किशन कि अवेलेबिलिटी के उपर हि पूछा गया कि वे टीम से बहार क्यूं चल रहे हैं आप उन्हें क्यों नही खिला रहे तो जवाब में द्रविड़ ने कहा “यदि इशान को टीम में वापस आना है तो उन्हें क्रिकेट खेलना होगा जब तक वे क्रिकेट खेलना शुरू नही करते तब तक सिलेक्सन नहो होगा”.

India Probable Playing 11

  1. Rohit sharma (c)
  2. Yashashvi jayaswal
  3. Shubhman gill
  4. Sarfaraj khan
  5. Devdutt pandikal
  6. Ravindra jadeja
  7. Dhruv jurel (wk)
  8. R ashwin
  9. Kuldeep yadav \ Axar patel
  10. Jaspreet bumrah
  11. Mohammad siraj

तीसरे मैच के लिए के एल राहुल को लेकर फिटनेस इस्सू अभी भी बना हुआ है और रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल तीसरे मैच में नही खेलेंगे और हो सकता है कि उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफ़राज़ खान को डेब्यू करने का मौका दिया जाए. इसी सिरीज़ में श्रीकर भरत के बल्ले से भी कोई अच्छी पारी देखने को नही मिली इसलिए हो सकता है कि ध्रुव जुरेल को एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम में डेब्यू करने का मौका मिले और श्रेयश अय्यर भी टीम से बाहर हो गए हैं एवम् देवदत्त पान्दिकल उनके स्थान पर खेलते हुए नज़र आयेंगे.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment