रिकू सिंह को खिलाओ T-20 वर्ल्ड कप 2024 कप्तान ने रख डाली BCCI और सिलेक्सन कमीटी के सामने खुली मांग ! जी हां रिंकू सिंह जिन्हें आज टीम इंडिया में मिस्टर फिनिशर के नाम से जाना जाने लगा है अब उन्हीं को लेकर एक नई मांग शुरू हो गयी है और ये मांग रखी है टीम इंडिया के कप्तान ने जिन्होंने कहा है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह को ना सिर्फ टीम इंडिया के स्क्वाड बल्कि playing 11 टीम का हिस्सा भी होना चाहिए.
रिंकू सिंह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए बड़े मैच विनर और गेम चेंजर साबित हो सकते हैं यह दावा किया है पूर्व भारतीय कप्तान एवम् चीफ सिलेक्टर रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सिर्फ इतना हि नहीं श्रीकांत ने तो रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप कि टीम में मौका दिए जाने को लेकर BCCI और सिलेक्सन कमीटी के सामने मांग भी रख डाली है.

अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर श्रीकांत ने BCCI के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सिलेक्सन कमीटी को साफ-साफ फिदायत दी है कि अगर अब भी रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप कि टीम में मौका नही दिया गया तो ये नुकसान सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया का हि होगा.
श्रीकांत ने कहा “मेरी रॉय में BCCI और सिलेक्सन कमीटी को रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप टीम में मौका देना चाहिए. रिंकू सिंह डेथ ओवर्स में जिस तरह से काम कर रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप के लिए शुरूआती लाइन अप यानी playing 11 में भी होना चाहिए. वह अंत के ओवर्स में विरोधी गेंदबाजों को ध्वस्त कर रहे हैं, टीम इंडिया में सिर्फ वो हि ऐसा करने में सक्षम हैं”.
गौरतलब, है कि आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से रिंकू सिंह ने कुछ हि समय में अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया है, रिंकू ने BCCI कि तरफ से खुदको मिला हर मौका भुनाया है अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ तो तीसरे टी-20 मैच में रिंकू ने रोहित शर्मा के साथ बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया जहाँ रोहित के साथ रिंकू ने टी-20 इतिहास कि सबसे बड़ी partnership बनाई तो वहीं टीम इंडिया को मुश्किल दौर से भी बाहर निकाला.
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |