आईपीएल २०२४ का ऑक्शन हो चूका है जहाँ सभी 10 टीमो के मालिको ने अपने अपने टीम के लिए प्लेयर्स को खरीद लिया है वो भी अलग अलग कीमत पर जहा पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे भी बीके है आज हम आपको बताएँगे कि लखनऊ की टीम ने कौनसे 6 प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है और वह कितने रुपयों में आईपीएल के ऑक्शन में बीके है |
के एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ जब ऑक्शन में आई थी तो इनके पास कुल 13 करोड़ 15 लाख रूपये थे और इससे इस टीम को अपने 6 स्लॉट्स और भरने थे लेकिन आखिर कार LSG ने 6 और खिलाडियों कू खरीद लिया है औए ये खुइलादी को इस टीम ने अपने ज़रूरत के अनुसार ही खरीदी है |
LSG ने इन 6 प्लेयर्स को ख़रीदे
लखनऊ ने सबसे पहले शिवम् मावी को ख़रीदा है जोकि एक बॉलर है आवेश खान को अपनी टीम से बाहर करने के बाद उनकी जगह पर मावी को लाया गया है जो 6 करोड़ 40 लाख रूपये में लखनऊ की टीम में शामिल हुए है इन्हें खरीदने के लिए RCB और लखनऊ में तगड़ी बेटिंग देखने को मिली है आपको बता दे कि मावी का बेस price 50 लाख रूपये था इसके पहले यह खिलाड़ी गुजरात के लिए खेलता था |
इसके बाद ऑक्शन में लखनऊ ने डेविड विली को ख़रीदा है और यह एक आलराउंडर प्लेयर है टीम ने इन्हें 2 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल किया है |
इसके बाद ऑक्शन में LSG ने एम सिद्धार्थ को ख़रीदा है 20 लाख के बेस price वाले इस खिलाड़ी के उपर LSG ने पैसो की बारिश की है जहाँ इस खिलाड़ी को लखनऊ ने 2 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है | यह बाए हाथ के स्पिनर है जिन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था |
इसके बाद लखनऊ की टीम ने इस्टर्न टर्नर को 1 करोड़ रूपये में और अर्शिन कुलकर्णी और अरशद खान को 20 -20 लाख रुपयों में अपनी टीम में शामिल किया है |
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |