आईपीएल सीजन 17 के लिए ऑक्शन ख़त्म हो चूका है जो कि दुबई में आयोजित किया गया था और इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर बोली लगायी है और आईपीएल इतिहास में प्लेयर्स के दामों से जुड़े सारे रिकार्ड टूट चुके हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें कोई खरीददार नही मिला और वे अन्सोल्ड रहे.
दोस्तों जैसा कि आप जानते हि होंगे कि 3 महीनों के बाद आईपीएल 2024 का आगाज़ हो जायेगा जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और आईपीएल 2024 कि चर्चा भी जोरों शोरों से चल रही है वहीं आज आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों कि बरसात हुयी तो कुछ खिलाड़ी अपने बेस price में भी नही बीके
आखिरकार किस खिलाड़ी को किस टीम ने किस प्राइस में ख़रीदा है
आईपीएल 2024 का ऑक्शन सेट्स में किया गया था जहाँ इस ऑक्शन का पहला सेट बल्लेबाज़ी का था बता दें इस सेट में रोवमेन पॉवेल, रायली रुस्सो, हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, करुण नायर, स्टीव स्मिथ और मनीष पांडे शामिल थे जिनमें से मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ, रायली रुस्सो, और करुण नायर को कोई खरीददार नही मिला इनके अलावा रोवमेन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़, हैरी ब्रूक को डेल्ही कैपिटल्स ने 4 करोड़ में और ट्रेविस हेड को सनराइज हैदराबाद ने 6.8 करोड़ में ख़रीदा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन में दूसरा सेट आल राउंडर खिलाड़ियों को लेकर था जिसमें वानिंदु हसरंगा को 1.5 करोड़ में हैदराबाद ने, रचिन रविन्द्र को 1.8 करोड़ में चेन्नई ने, शार्दुल ठाकुर को चेन्नई ने 4 करोड़ में, अज्मतुल्लाह उमर्जई को 50 lakh में गुजरात ने और पेट कमिंस को 20.5 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया और पेट कमिंस इस सीजन के दुसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. डेरिल मिचेल को चेन्नई ने 14 करोड़ में, गेराल्ड कोएत्जी को 5 करोड़ में मुंबई ने, क्रिश वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ में ख़रीदा.

ipl highest price player list 2024
पैट कमिंस – 20.5 करोड़ – सनराइज़र्स हैदराबाद
शार्दुल ठाकुर – 4 करोड़ – चेन्नई सुपर किंग्स
हैरी ब्रूक – 4 करोड़ – डेल्ही कैपिटल्स
ट्रेविस हेड – 6.8 करोड़ – सनराइज़र्स हैदराबाद
वानिंदु हसरंगा – 1.5 करोड़ – सनराइज़र्स हैदराबाद
रचिन रविन्द्र – 1.8 करोड़ – चेन्नई सुपर किंग्स
अज्मतुल्लाह ओमार्जई – 50 lakh – गुजरात टाइटन
गेराल्ड कोएत्जी – 5 करोड़ – मुंबई इंडियंस
हर्शल पटेल – 11.75 करोड़ – पंजाब किंग्स
डेरिल मिचेल – 14 करोड़ – चेन्नई सुपर किंग्स
क्रिश वोक्स – 4.2 करोड़ – पंजाब किंग्स
अल्ज़ारी जोसफ – 11.5 करोड़ – रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर
उमेश यादव – 5.8 करोड़ – गुजरात टाइटन
शिवम् मावी – 6.4 करोड़ – लखनऊ सुपर जायंट
मिचेल स्टार्क – 24.75 करोड़ – कोलकाता नाईट राइडर्स
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |