आईपीएल इस वक्त जारी है और आईपीएल से ही वर्ल्ड कप की टीम बनना है लेकिन आईपीएल में वर्ल्ड कप की टीम को लेकर बवाल मच गया है कौन इस टीम का हिस्सा होंगे, क्या शिवम दुबे को चुना जायेगा या फिर हार्दिक पंड्या को इस टीम शामिल किया जायेगा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिवम् दुबे एक अच्छे फोम में थे अच्छी बैटिंग कर रहे थे
तो कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट अजित अगरकर से गुहार लगा रहे थे की शिवम दुबे को सिलेक्ट कर लिया जाये और हार्दिक पंड्या को बाहर रखा जाये ये मै नही कह रहा हु कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है की हार्दिक पंड्या फार्म में नही है तो उनको वर्ल्ड कप में लेकर नही जाना चाहिये
शिवम vs हार्दिक को लेकर IPL में वर्ल्ड कप का बवाल
जबकि यही शिवम दुबे लगातार अच्छे फोम में है तो वर्ल्ड कप का टिकट मिलना चाहिये अभी बिच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक अच्छी पारी खेली ये पारी कुछ इस तरह से थी
LSG के खिलाफ शिवम दुबे
रन | 66 |
गेंद | 27 |
4/6 | 3/7 |
इसे भी पड़े : IPL के इस सीजन से ये 5 नए युवा खिलाड़ी हो सकते है T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल
27 गेंद में 66 रन बनाए थे जिसमे 3 चौके 7 छक्के लगाये थे जिसमे हर कौई शिवम दुबे दीवाना हो चूका था की शिवम दुबे ने अपने आपको बेहतर साबित किया है वर्ल्ड कप का टिकट लेने के लिए भी प्रबल दावेदार है और हो भी क्यों ना जब खिलाड़ी अच्छा कर रहा है आईपीएल में तो ऐसे खिलाड़ी को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना चाहिये , अब आपको बताता हु की कौन कौन से क्रिकेट एक्सपर्ट है जो अजित अगरकर से गुहार लगा रहे है
सुरेश रैना जो चैन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रह चुके है उन्होंने सोसल मिडिया के जरिये के अजित अगरकर से गुहार लगाई है और कहा है की शिवम् दुबे के लिए विश्व कप के रस्ते खुल रहे है अजित अगरकर भाई कृपया इसे चुने
इरफ़ान पठान कहते है की क्या कौई भारतीय क्रिकेटर में इस समय मिडिल या डेथ ओवर में शिवम् दुबे से क्या कोई बेहतर प्रहार कर रहा है उसे विश्व कप वाली फ्लाइट में होना चाहिये
मोहम्मद कैफ कहते है टॉप आडर और बड़े हीटर के आने से पहले शिवम् दुबे बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन विकल्प है T20 वर्ल्ड कप में भारत के चौथे या पांचवे नंबर के बल्लेबाज होने चाहिये यानिकी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ये दोनों की जगह खतरे में आती दिख रही है
इसके अलावा हम हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का आईपीएल रिकॉर्ड देखे तो कही ना कही आप भी यही कहेगे की हार्दिक पंड्या की जगह शिवम दुबे को ही चुना जाना चाहिये भले ही हार्दिक पंड्या गेंदबाजी बहुत कम कर रहे है लेकिन कही ना कही बल्ले कि अकड़े शिवम् दुबे के शानदार है तो दोनों हि खिलाडियों की बात करते है वो कुछ इस तरह है
IPL सीजन 17 में शिवम VS हार्दिक
शिवम | हार्दिक | |
मैच | 8 | 8 |
रन | 311 | 151 |
औसत | 51.83 | 21.57 |
स्ट्राइक रेट | 169.95 | 142.45 |
सवाधिक | 66* | 39 |
50/100 | 3/0 | 0/0 |
आईपीएल के आकड़ो को देख कर तो यही लग रहा है की शिवम् दुबे प्रबल दावेदार लग रहे है वर्ल्ड कप के लिए वही नंबर 4,5 की भी बात आई है वर्ल्ड कप में विराट कोहली ओपनिंग कर सकते है | अब देखना काफी दिलचस्प होंगा की शिवम् दुबे को मौका मिलता है की या फिर सिलेक्टर्स वही पुराने खिलाडियों को एक बार फिर ये T20 वर्ल्ड कप में मौका देते है |
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |