U19 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला कौन जीतेगा जानिए | U19 World Cup 2024 Final Match Playing 11

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

U19 World Cup 2024 Final Match : ICC u-19 वल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला इंडिया vs ऑस्टेलिया के बिच खेला जायेगा 11 फरवरी रविवार को तो सुपर सन्डे को होंगी सबसे बड़ी भिडंत ICC U-19 वल्ड कप जो की यहाँ यहाँ फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका पर खेला जायेगा साऊथ अफ्रीका के बिलोनी वाली मोर पार्क स्टेडियम पर जो कि भारतीय बिरो के अनुसार यहाँ दोपहर 1:30 बजे से यहाँ मैच स्टार्ट हो जायेगा | यहाँ मैच आप सीधा टीवी पर लाइन देख सकते है ओर फ़ोन कि सहयता से आप डिजनी हॉट्स टार पर भी देख सकते है |

U19 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में कौनसी टीम जीतेगी

जैसा कि आप देख रहे है कि यह मुकाबला बहुत हि सुंदर और बहुत हि मजेदार होनी वाला है आप को पता भी होगा कि टीम इंडिया पहला सेमी फाइनल मुकाबला साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 2 विकेट से जीत कर आ रही है वही पर ऑस्टेलिया भी दूसरा सेमी फ़ाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 1 विकेट से जीत कर आ रही है तो ऐसे में अब यहाँ पर फाइनल मुकाबला जो हम देख रहे है वह बहुत हि मजेदार होने वाला है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
U19 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में कौनसी टीम जीतेगी भारत या ऑस्ट्रेलिया जानिए आकडे

U19 World Cup 2024 Final Match: अब बात करे तो इंडिया बना ऑस्टेलिया का जो फ़ाइनल मुकाबला होने वाला है यहाँ बहुत मजेदार होने वाला है यह कहना भी बहुत मुस्किल है कि अब यहाँ मुकाबला कौन जीतेगा यहाँ अभी कहना मुस्किल है |

कौनसी टीम जीतेगी भारत या ऑस्ट्रेलिया

ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप पर सब से ज्यादा बार इंडिया ने फ़ाइनल मुकाबला खेला है तकरीबन 9 बार मुकाबला खेली है वही ऑस्टेलिया कि बात कि जाये तो यहाँ अंडर 19 वल्ड कप पर भी 6 बार फ़ाइनल मुकाबला खेली है जहा पर भारतीय टीम साल 2008 साल 2012 साल 2008 ओर साल 2022 में चैम्पियन बनी है जहा वही वल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली दूसरी सबसे सफल टीम बनी थी |

वही ऑस्टेलिया कि टीम कि बात कि जायेतो वल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम रही है जो की यहाँ मुकबला साल 1988 साल 2002 साल 2010 का ख़िताब जीतकर तब से यहाँ किताब नही जीत पाई है यहाँ कहना सच है कि बीता हुआ समय वापस नही आता वही ऑस्टेलिया ये दोनो हि तीन icc कि बड़े बड़े टूर्नामेंट 3-3 बार काफी हि कम समय पर आमने सामने एक बार फिर आई है और यहाँ एक बार आपस पर भीड़ ने वाली है जो कि 7 जुन 2023 का मुकाबला खेली थी

तो वही 19 नवम्बर 2023 को icc वर्ल्ड कप का मुकाबला हुआ था तब भी यहाँ टीम आमने सामने थी तब हि वल्ड कप 2023 को जीत कर एक इतिहास रच दिया था तो हि अब इस बार भी icc अंडर 19 वल्ड कप 2024 एक बार फिर से आमने सामने 11 फरवरी 2024 को यह मुकाबला खेला जायेगा जो कि बहुत हि बड़ा मुकाबला होने वाला है |

क्या वर्ल्ड कप का बदला भारत लेगा

भारतीय टीम के पास बहुत बड़ा सुनहरा मौका है एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्सन देखने को मिलेगा क्योकि भारत अपनी हार का बदला लेगा और ऑस्टेलिया को हराने का अपनी जीत का जश्न मनायेगा लेकिन यहाँ इतना भी आसान नही होने वाला है लेकिन कुछ तो कर हि सकती है ताकि यहाँ ऑस्टेलिया के खिलाड़ी को पता भी चले और उनको हरा कर बता भी सके ताकि ऑस्टेलिया के लिए इंडिया का डर पैदा हो सके | अब हम बात करे ऑस्टेलिया अंडर 19 के फ़ाइनल मुकाबले में तो दोनों हि टीमो कि प्लानिंग काफी हि जबदर्स्त है और उनकी रणनीति काफी बेहतरीन है |

U19 World Cup 2024 Final Match Playing 11

India playing 11 Probables

  1. आदर्श सिंह,
  2. अर्शिन कुलकर्णी,
  3. मुशीर खान,
  4. उदय सहारण (कप्तान),
  5. प्रियांशु मोलिया,
  6. सचिन धस,
  7. अरावेली अवनीश (विकेटकीपर),
  8. मुरुगन अभिषेक,
  9. नमन तिवारी,
  10. राज लिम्बानी,
  11. सौम्य पांडे।

Australia playing 11 Probables

  1. हैरी डिक्सन,
  2. सैम कोन्स्टास,
  3. ह्यू वेइबगेन (कप्तान),
  4. हरजस सिंह,
  5. रयान हिक्स (विकेटकीपर),
  6. ओली पीक,
  7. टॉम कैंपबेल,
  8. राफ मैकमिलन,
  9. टॉम स्ट्राकर,
  10. महली बियर्डमैन,
  11. कैलम विडलर।

U19 World Cup 2024 Final Match Squad

भारत U19: आदर्श सिंह, प्रियांशु मोलिया, रुद्र पटेल, सचिन धस, उदय सहारन (सी), अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, अरवेल्ली राव (विकेटकीपर), इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, धनुष गौड़ा, मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी. , राज लिम्बनी, सौम्या पांडे।

ऑस्ट्रेलिया U19: हरजस सिंह, हैरी डिक्सन, ह्यू वेबगेन (सी), ओली पीक, सैम कोन्स्टास, एडन ओ’ कॉनर, टॉम कैंपबेल, लाचलान एटकेन (डब्ल्यूके), रयान हिक्स (डब्ल्यूके), कैलम विडलर, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, राफेल मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर।

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment