विराट-रोहित जो नही कर पाए वो 22 साल के जेक ने कर दिखाया, IPL में आते ही महा रिकॉर्ड बनाया

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जो काम विराट और रोहित नही कर पाए वो काम 22 साल के जेक ने कर दिखाया आते ही आईपीएल में महा रिकॉर्ड बना दिया जी हां बिलकुल सही सुना आप सभी ने ये बात है जेक फ्रेजर की 22 साल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जिसने आते ही आईपीएल में कोहराम मचा दिया हर कौई उनकी बैटिंग का दीवाना हो गया है आब तो ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आईपीएल 2024 में सबसे बड़ा है बड़े बड़े दिग्गज भी आईपीएल में ऐसा रिकॉर्ड नही बना पाए है

विराट-रोहित जो नही कर पाए वो 22 साल के जेक ने कर दिखाया

DC और SRH के बीच खेले गए मैच में भले ही हारी हो लेकिन अपनी हाफ सेंचुरी से जेक फ्रेजर ने सभी का दिल जीत लिया और एक रिकॉर्ड भी बनाया , ये रोकार्ड है सबसे तेज 50 रन बनाने का जेक ने 15 गेंदों में अर्धशतक बनाया आईपीएल 17 इस सीजन में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
विराट-रोहित जो नही कर पाए वो 22 साल के जेक ने कर दिखाया, IPL में आते ही महा रिकॉर्ड बनाया

निकोलस पुरन ,सुनील नरेन और युसूफ पठान के नाम भी 15 गेंदों पर रिकॉर्ड दर्ज है वही 13 गेंद पर जायसवाल ने 2023 में 50 रन बनाये थे , लेकिन जेक ने 15 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाके अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कराया है इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हैड भी थे लेकिन जेक ने एक ही मैच में सबको पीछे छोड़ दिया

इसे भी पड़े : भारत के ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी जो मचा रहे है IPL 2024 में तहलका

एक रिप्लेसमेंट के तौर पर जेक दिल्ली केपिटल में आये थे आते ही उन्होंने हल्ला मचा दिया पहली दफा नही है इससे पहले भी जेक के बल्ले से रन निकले है इसके अलावा आईपीएल में सबसे तेज जेक में हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

आईपीएल 17 में सबसे तेज 50 रन

खिलाड़ी टीम गेंद
जेक फ्रेजर DC 15
ट्रेविस हैड SRH 16
अभिषेक शर्मा SRH 16
सूर्यकुमार यादव MI 17
ट्रेविस हेड SRH 18

तो जैसा की आप सभी देख सकते है जेक ने सबको पीछे छोड़ कर नंबर एक में जगह बना ली है उसी तरह दिल्ली कैपिटल की टीम के भी नंबर एक खिलाड़ी बन चुके है उसी तरह अब हम आईपीएल के अब तक के सबसे तेज 50 रन बनाने वाले DC के 5 खिलाडियों की बात करे तो उसमे भी जेक का नाम पहले नंबर में आता है |

DC के 5 खिलाडी

खिलाड़ी गेंद बनाम साल
जेक फ्रेजर 15 SRH2024
क्रिस मॉरिस 17 GT2016
ऋषभ पंत 18 MI2019
पृथ्वी शा 18 KKR2021
ट्रिस्टन स्टब्स 19 MI2024

जेक फ्रेजर खेल तो अच्छा रहे है लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला पाए 2 मैच को जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा जेक फ्रेजर की तारीफ जितनी भी कि जाये उतनी कम है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment