रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया जानिए क्या है मांजरा 

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियन ने हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान बना दिया है 

इसका सबसे पहला कारण यह है की आईपीएल में रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज़ 7 सीजन से फ्लॉप है 

सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रन रोहित ने बनाये केवल 7 सीजन में मतलब आईपीएल 2023 में सिर्फ 332 रन ही बना पाए थे  

पिछले 2 सीजन में रोहित ने 30 मैच खेले है जिसमे सिर्फ 2 अर्धसतक ही लगाये है 

वही पर हार्दिक पंड्या का performance शानदार रहा है 2022 में हार्दिक ने गुजरात टाइटन को चैंपियन बनाया 

जब उन्हें गुजरात से मुंबई लाया गया उस समय ही क्लियर हो गया था की कप्तान तो हार्दिक पंड्या ही बनेगे