IPL 2024 के लिए ये दो खिलाड़ी की ट्रेड हुई कन्फर्म जानिए कौनसे खिलाडी है
जब से BCCI द्वारा ट्रेड विंडो ओपन कि गयी है तब से सभी फ्रेंचाइजी लगातार खिलाडियों की ट्रेड में जूट गयी है
और लगातार खिलाडियों कि ट्रेड कि ख़बरें सामने आ रही है और इसी बिच ट्रेड विंडो से जुड़ी 2 नई अपडेट सामने आ रही है
आपको बता दें कि यह ट्रेड विंडो सिर्फ 25 नवंबर तक हि ओपन रहेगी
1. मयंक मारकंडे :
सनराइज हैदराबाद के खतरनाक स्पिन गेंदबाज़ मयंक मारकंडे को ट्रेड करना चाह रही है
2. मयंक अग्रवाल :
टीम सनराइज हैदराबाद और टीम लखनऊ सुपर जायंट के बिच यहाँ बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल कि ट्रेड को लेकर बात चित चल रही है
बता दें कि मयंक अग्रवाल और लखनऊ के कप्तान के एल राहुल अच्छे दोस्त भी हैं तो यक़ीनन यह ट्रेड हमें सफल होते दिख सकती है