image credit - MagicBricks

फिर चमके सूर्या IND vs WI के 3rd T20 मैच में 83 रनों की पारी खेली, जानिए कितनी गेंदों में बनाया

image credit - MagicBricks

वैसे आपको बतादे की भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में ही 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया

image credit - MagicBricks

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए 44 गेंदों में  83 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया का जीत का रास्ता दिखाया

image credit - MagicBricks

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े

image credit - MagicBricks

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए  तिलक वर्मा ने भी 37 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया.

image credit - MagicBricks

सुरुआत में टीम इंडिया का हालात खस्ता थी क्योकि भारतीय टीम को पहला झटका 6 रनों के स्कोर पर लगा

image credit - MagicBricks

टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए