आईपीएल 2024 में लसिथ मलिंगा की हुई मुंबई इंडियंस में वापसी

बता दें कि मुंबई टीम को 2019 में आखिरी ओवर डालकर चैंपियन बनाने वाले यार्कर किंग लसिथ मलिंगा एक बार फिर से टीम में वापसी करेंगे 

जी हाँ लसिथ मलिंगा एक बोलिंग कोच के तौर पर आईपीएल सीजन 17 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होंगे. 

पिछले कुछ सीजंस में मलिंगा राजस्थान टीम में फ़ास्ट बोलिंग कोच कि भूमिका निभा रहे थे 

लेकिन मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने तेज़ गेंदबाज़ी कोच shane bond के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर लिया है, 

MI टीम ने अपनी सभी फ्रेंचाइजी से shane bond को रिलीज़ कर दिया है  

हो सकता है कि MI टीम कि अन्य देशों कि फ्रेंचाइजी टीम में भी मुख्य बोलिंग कोच कि भूमिका अब लसिथ मलिंगा निभाते हुए नज़र आये.