IPL 2024: रोहित, सूर्या और बुमराह क्या मुंबई इंडियंस को छोड़ देंगे

आईपीएल कि 3 टीमों ने ऑक्शन से ठीक पहले करोड़ों कि बोली लगायी, रोहित बुमराह और स्काई क्या छोड़ देंगे MI 

हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस में सब कुछ ठीक नही चल रहा है 

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद बुमराह और स्काई दोनों हि खिलाड़ियों ने नाराज़गी जताई है  

सनराइज़र्स हैदराबाद : यह टीम ऑक्शन के बाद सूर्यकुमार को ट्रेड विंडो के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी 

डेल्ही कैपिटल्स : रिषभ पंत डेल्ही टीम में वापसी करने वाले हैं लेकिन फिर भी डेल्ही टीम ने कप्तानी के लिए रोहित शर्मा को ट्रेड का प्रस्ताव भेजा है  

अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा मुंबई को छोड़ किसी और टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे