IPL 2024 ऑक्शन से पहले RCB टीम ने जारी की अपनी प्लेयर लिस्ट
26 नवम्बर को ही आईपीएल 2024 के लिए रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट शेयर कर दी गयी थी
रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर ने बड़े-बड़े मुख्य खिलाड़ियों को भी स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया है
जिनमें जोश हेज़लवूड, हर्शल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी शामिल है
रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर टीम ने कैमरन ग्रीन और मयंक डगर इन दोनों ही खिलाड़ियों को ट्रेड विंडो के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल किया है.
19 दिसम्बर को आईपीएल सीजन 17 का ऑक्शन दुबई में होने वाला है
1. डेविड विली
2. व्यान पार्नेल
3. सोनू यादव
4. अविनाश सिंह
5. सिद्धार्थ कौल
6. केदार जाधव