IPL 2024 : RCB इन 2 बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों को कर सकती है शामिल

आईपीएल सीजन 17 ऑक्शन से पहले ट्रैड करके अपने squad में शामिल करना चाहती है

आप जानते हि होंगे कि टीम रॉयल चैलेन्ज़र्स बैंगलोर आईपीएल सीजन 16 में क्वालीफाई करने में असफल रही थी जिसका मुख्य कारण RCB का कमजोर बोलिंग लाइनअप रहा था

लेकिन IPL 2024 में RCB इस गलती को दुबारा दोहराना नही चाहेगी और RCB इस बार अपने बोलिंग लाइनअप में 2 बड़े बदलाव करती नज़र आ सकती है..

सबसे पहले बात करे 2 स्पिन गेंदबाजों कि जिन्हें  RCB IPL 2024  से पहले रिलीज़ कर सकती है उनमे वानिंदु हसरंगा और करण शर्मा का नाम शामिल है

वानिंदु हसरंगा को RCB ने 10.75 करोड़ कि मोटी रकम में ख़रीदा था लेकिन आईपीएल सीजन 16 में हसरंगा का प्रदर्शन बहुत हि साधारण रहा था

जिनमे युजवेंद्र चहल और मयंक मारकंडे का नाम शामिल है | बता दें कि चहल RCB कि ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है