IPL 2024 Auction: इतने करोड़ कैश में बीके हार्दिक पांड्या
हार्दिक पंड्या अपनी पुराणी टीम मुंबई इंडियन में लौट आये है
यह ट्रेड आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड हुआ है
आपको बतादे की यह डील कैश यानी की पैसो पर हुई है मतलब प्लेयर एक्सचेंज नहीं हुए है
अदला बदली नहीं हुई है और इस ट्रेड में मुंबई इंडियन ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रूपए में खरीद लिया है
मतलब मुंबई इंडियन गुजरात टाइटन को 15 करोड़ रूपए दे चुकी है
हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की सुरुआत 2015 में मुंबई इंडियन टीम के साथ ही की थी