IPL 2024 के लिए 8 करोड़ में बीके पाकिस्तान (PAK) के खतरनाक गेंदबाज़
एक समय पाकिस्तान के लिए खेलने वाले मोहम्मद आमिर साल 2020 से हि यूके में शिफ्ट हो चुके हैं
आमिर को आने वाले वर्ष में याने कि आईपीएल 2024 से पहले इंग्लैंड कि नागरिकता प्राप्त हो जाएगी
जब एक इंग्लिश रिपोर्टर ने आमिर से पूछा कि क्या आप अब आईपीएल खेलेंगे ..
तो उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं बता दूँ कि मै इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूँगा क्योंकि मै पाकिस्तान के लिए खेल चूका हूँ और रही बात आईपीएल कि तो उसके लिए अभी वक्त है और मेरा पासपोर्ट भी आने वाला है तो मै डिसाइड करूँगा"
यदि मोहम्मद आमिर आईपीएल 2024 ऑक्शन में अपना नाम देते हैं तो ..
मुंबई इंडियन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जायंट और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें इन्हें ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं.