Asia Cup 2023 के लिए भारत की खतरनाक प्लेयिंग 11 हुयी घोषित

इस साल एशिया कप कि मेजबानी पाकिस्तान करेगा | एशिया कप 2023 माह अगस्त कि 30 तारीख से शुरू होगा और 17 सितम्बर तक चलेगा |

इस बार एशिया कप के 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो वहीं अन्य मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे, एशिया कप का पूरा कार्यक्रम अनाउंस हो चूका है

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कुल 05 मुकाबले खेलेगी फाइनल से पहले जिसमें दो बार आपको इंडिया और पाकिस्तान के बिच भिडंत देखने को मिलेगी |

वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच और भी बड़ जायेगा क्योंकि सभी एशियन टीम एशिया कप जितना चाहेगी जिससे कि आगामी ओडीआई वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सके |

भारतीय टीम एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 02 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी तो वहीं दूसरा मुकाबला 04 सितम्बर को नेपाल के विरुद्ध खेलेगी

बता दें कि टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स अभी इंजरी से पूरी तरह रिकवर नही हो पाए हैं और उनके फिट होने कि कोई ऑफिसियल रिपोर्ट अभी तक सामने नही आई है,

India Playing 11 for Asia cup 2023

1. ROHIT SHARMA (c) 2. SHUBHMAN GILL 3. VIRAT KOHLI 4. SHREYASH IYYER \ SURYAKUMAR YADAV 5. K L RAHUL \ SANJU SAMSON (wk) 6. HARDIK PANDYA 7. RAVINDRA JADEJA 8. AXAR PATEL \ SHARDUL THAKUR 9. KULDEEP YADAV 10. MOHAMMAD SIRAJ 11. JASPREET BUMRAAH \ MOHAMMAD SHAMI