IND Vs IRE T20 Series: कब, कहां, और कैसे देख 2023

IND vs IRE के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त, शुक्रवार से होगा

इस series में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

जहां लंबे समय के बाद वापीस करने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारत की कमान संभालेंगे

तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ को भारत में टीवी पर सपोर्ट्स 18 पर लाइव प्रसारित किया जाएगा

वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग jio cinema app और website  पर देखने को मिलेगी.

ऐसा है टी20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला मैच: 18 अगस्त, शुक्रवार- द विलेज, डबलिन में

दूसरा मैच: 20 अगस्त, रविवार- द विलेज, डबलिन में

तीसरा मैच: 23 अगस्त, बुधवार- द विलेज, डबलिन में.