वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी Teams और Groups हुए घोषित
ICC CRICKET WORLD CUP 2023 कि मेजबानी इस साल भारत करेगा जो 05 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवम्बर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा..
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें खेलेंगी और इस टूर्नामेंट के लिए 08 टीमें पहले हि क्वालीफाई कर चुकी थी
जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी अन्य बड़ी टीमें शामिल है लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें participate करेंगी
जिसके लिए शेष 2 टीमों के लिए अन्य सभी अनक्वालीफ़ायर टीमों के बिच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में में जगह बनाने के लिए क्वालीफ़ायर मैच खेले गए थे जिनमे यह सभी टीमें शामिल थीं...
West indies, Shri Lanka, Zimbabwe, Ireland, Netherlands, Scotland, Nepal, Oman, USA, UAE
इन सभी टीमों के बिच क्वालीफ़ायर मैच खेले गए थे जिसमें से 02 टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुयी हैं.
इस बार ICC CRICKET WORLD CUP 2023 के लिए सभी टीमों को एक हि ग्रुप में रखा गया है, जिसमे सभी टीम 9-9 मैच खेलेंगी और टॉप कि 4 टीमें WORLD CUP 2023 के सेमीफाइनल के लिए एलिजिबल होंगी.