भारत में FIFA Women's World Cup Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें

20 जुलाई से FIFA Women's World Cup के 9वें संस्करण का आगाज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में देखने को मिलेगा

इस मेगा इवेंट यानी की FIFA Women's World Cup का फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा.

इस बार कुल 32 टीमें विमेंस फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ली है 

FIFA Women's World Cup मैचों का भारत में लाइव प्रसारण का अधिकार फैनकोड एप के पास है.

FIFA Women's World Cup को एंड्रायड टीवी पर फैनकोड एप को इंस्टाल करके मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं.

आपको बता दे की विमेंस फुटबॉल का पिछली बार वर्ल्ड कप फ्रांस में साल 2019 में खेला गया था

FIFA Women's World Cup का फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी में खेला जाएगा.

next story

Arrow