Asia Cup 2023, India Vs Pakistan Live Cricket Score

रविवार (10 सितंबर) को बारिश के कारण एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं खेला गया।

मैच समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे।

एशिया कप 2023 में फाइनल और इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है.

अब इस मैच को रिजर्व डे, यानी सोमवार, 11 सितंबर को समाप्त किया जाएगा। भारतीय टीम भी रिजर्व-डे में 24.1 ओवर के आगे से खेलना शुरू करेगी।

कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस दौरान चार छक्के और छह चौके हासिल किए। शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली। मैच में अब तक शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं।