ASIA CUP 2023 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड हुआ घोषित

इस बार एशिया कप के होस्टिंग राइट पाकिस्तान के पास है और एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में तो 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे |

एशिया कप का आगाज़ 31 अगस्त से होगा जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जायेगा, इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी

1. पाकिस्तान बाबर आज़म (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, शान मसूद, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, अघा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वासिम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिश रउफ, उसामा मीर.

2. श्रीलंका दिमुथ करुनारात्ने, पथुन निस्संका, दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुनारात्ने, कुसल मेंडिश, सदीरा समराविक्रमा, दुश्मंथा चमिरा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा, महिष थीक्षाना, महिष पथिराना, दुशन हेमंथा, दिलशान मदुशंका.

3. नेपाल कुशल भुर्तल, ज्ञानेंद्र मल्ला, भीम सर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेन्द्र सिंह, प्रतिस जीसी, कुशल मल्ला, ललित राजबंशी , आरिफ़ शेख, अर्जुन सुद, आसिफ शेख, गुल्सान झा, सोमपाल कमी, करण केसी, संदीप लामिछाने, किशोर महातो.

4. इंडिया शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, इशान किशन, संजू सेमसन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, यूजी चहल, कुलदीप यादव.

5. अफगानिस्तान हाश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जाद्रान, रियाज़ हसन, मजिबुल्लाह जाद्रान, रहमत शाह, शहीदुल्लाह कमल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अज्मतुल्लाह ओमार्जई, रह्मनुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, मुजीब उर रहमान, फज़ल हक फारूकी, नवीन उल हक, नूर अहमद, फरीद अहमद मालिक, अब्दुल रहमान.

6. बांग्लादेश तमीम इकबाल (कप्तान), नजमुल होसैन, शन्तो हृदोय, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहिम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिज़ुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.