भारत और कुवैत के बीच खेले गए मैच में हुआ कुछ बवाल जानिए क्या हुआ

SAFF Championship 2023 में भारत और कुवैत के बीच खेला गया फुटबॉल मैच 1-1 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ. वहीं इस मैच के दौरान बवाल देखने को मिला.

दरअसल, चैंपियनशिप में indian head coach इगोर स्टिमक को दूसरी बार रेड कार्ड मिला

टूर्नामेंट में ऐसा दूसरी बार हुआ कि जब indian head coach इगोर स्टिमक को red cross मिला हो. इससे पहले pakistan के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कोच इगोर को red cross देकर बाहर भेजा गया था

मैच में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाकर ली थी. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मैच के 45 वें मिनट पर गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलवा दी थी

अपने करियर में यह सुनील छेत्री के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 92वां गोल था

इस आत्मघाती गोल के चलते मैच 1-1 की बराबरी पर रहेकर ड्रॉ हुआ.