वर्त्तमान में विराट भारत में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले पर्सन हैं, विराट के सामने कई फ़िल्मी सितारे भी फीके पड़ते नज़र आते हैं | मॉडर्न क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जाने वाले विराट कोहली कि फैन फोलोविंग दुनिया भर में हैं इसी के साथ – साथ विराट पैसे कमाने के मामले में भी किसी से पीछे नही है, आखिर कितनी है विराट कोहली कि नेट वर्थ और क्या हैं इनके मल्टिपल बिज़नेस देंगे आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से…
1000 करोड़ ! क्रिकेट से ज्यादा यहां से कमा रहे विराट कोहली जानिए
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली कि नेट वर्थ 1050 करोड़ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं, बताते हैं आपको विराट के इनकम सोर्स…..
इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म स्टॉक ग्रो ने इन सभी चीजों कि जानकारी ली है, स्टॉक ग्रो के मुताबिक विराट दुनिया के सबसे चाहिते क्रिकेटर हैं, इन्स्टाग्राम पर विराट के 25 करोड़ से भी ज्यादा फोलोवर्स है दुनिया में इतने फोलोवर्स किसी भी क्रिकेटर के नही है
Income of Virat Kohli from BCCI
विराट BCCI कि A प्लस केटेगरी में शामिल हैं, इस कॉन्ट्रैक्ट में BCCI विराट को सालाना 7 करोड़ रूपये पेय करती है, इसी के साथ – साथ विराट को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रूपये मिलते हैं यह मैच फी सभी खिलाडियों के लिए समान रहती है.
Brand ambassador : स्टॉक ग्रो के मुताबिक कोहली 18 ब्रांड्स के एड करते हैं वे हर एड को शूट करने का सालाना लगभग 7 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं, ऐसे विज्ञापनों से विराट सालाना लगभग 175 करोड़ रूपये कमाते हैं | विराट कई ब्रांड्स के मालिक है साथ हि उन्होंने कई स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट कर रखा है इसमें MPL और BLUE TRIBE जैसी कंपनियां शामिल है |
IPL fee off Virat Kohli : rs.15 coror per season
Instagram income of Virat Kohli : rs. 9 coror per post
अन्य पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |