UP-W vs GG-W Dream11 Prediction: 23 फरवरी से महिला आईपीएल अर्थात् विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 की शुरुआत हो चुकी है जिसका 8th मुकाबला UP-W vs GG-W वीमेन टीम के बिच खेला जायेगा, इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे UP-W और GG-W के बिच होने वाले मैच के लिए DREAM 11 प्रेडिक्शन, फैंटसी टिप, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट एवम् अन्य जानकारी
UP-W vs GG-W मैच का विवरण
Match | UP-W vs GG-W |
Venue | M Chinnaswamy stadium, bengluru |
Date | 01 March 2024 |
Time | 7:30 PM |
Live Streaming | Star Sports Network and Jio Cinema |
UP-W vs GG-W मैच Weather report
Temperature | During the day – 32 During the night – 18 |
Humidity | 33% |
Wind Speed | 19 km/hr |
Precipitation | 0% |
UP-W vs GG-W मैच पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है छोटी सीमा होने के कारण कई बार यहां पर टीमों को बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए देखा जाता है और मैच जैसे-जैसे आगे बड़ता है यह पिच और धीमी होती जाती है लेकिन दूसरी इनिंग के दौरान ओस गिरने के कारण पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को सहायता मिलती है. इस पिच पर खेले गए पिछले कुछ मैच में भी पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को मदद मिली है.
UP-W vs GG-W (Dream11 Prediction Picks)
- Wicketkeeper : बेथ मूनी
- Batters: एलिसा हीली , ताहलिया मैक्ग्रा, हरलीन देयोल, बेथ मूनी
- All-rounders: ग्रेस हैरिस, लौरा वोल्वार्ड्ट
- Bowlers: राजेश्वरी गायकवाड़, कैथरीन ब्राइस, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी
UP-W vs GG-W मैच ड्रीम11 भविष्यवाणी कप्तान और उप-कप्तान
Captain | बेथ मूनी |
Vice-Captain | श्वेता सहरावत |
UP-W vs GG-W संभावित प्लेइंग XI
UP-W playing 11
- एलिसा हीली (कप्तान)
- श्वेता सहरावत
- ताहलिया मैक्ग्रा
- दीप्ति शर्मा
- ग्रेस हैरिस
- केपी नवगिरे
- वृंदा दिनेश
- सोफी एक्लेस्टोन
- अंजलि सरवानी
- पारशवी चोपड़ा
- राजेश्वरी गायकवाड़
GG-W playing 11
- एशले गार्डनर
- बेथ मूनी (C & WK)
- हरलीन देयोल
- लौरा वोल्वार्ड्ट
- स्नेह राणा
- फोएबे लिचफील्ड
- मेघना सिंह
- दयालन हेमलता
- तनुजा कंवर
- कैथरीन ब्राइस
- काशवी गौतम
UP-W vs GG-W (Head to Head in WPL)
वीमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये दोनों ही टीमें अब तक 2 बार आपस में भीड़ चुकी हैं जिसमें दोनों हि मैचों में गुजरात जायंट जीत हासिल करने में सफल हुयी है.
UP-W vs GG-W Injury Update
अभी तक इस मैच से जुड़ी कोई भी इंजरी अपडेट नही आई है. यदि कोई भी इंजरी अपडेट आती है तो इसी साईट पर अपडेट कर दिया जायेगा.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |