दोस्तों IPL 2023 के एडिशन कि ट्रैड विंडो ऑफिशियली शुरू हो चूकी है, कौन से खिलाड़ी हुए ट्रैड और किन खिलाडियों को टीमें कर रही है टारगेट, देंगे आपको सम्पूर्ण जानकारी बने रहिये हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक …
IPL 2024 के लिए इन 10 बड़े खिलाडियों की ट्रेड हुई तय, जानिए कौनसे प्लेयर्स है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देंगे IPL 2024 कि नयी अपडेट और बताएँगे उन खिलाडियों के नाम जो संभवतः हमें IPL 2024 ऑक्शन से पहले ट्रैड होते दिख सकते हैं..
15 जून से ट्रैड विंडो ऑफिशियली शुरू हो चूकी है जो लगभग 5 से 6 महीने दिसम्बर माह तक चलेगी और इसी बीच 10 खिलाडियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो ट्रेड होते हुए देखे जा सकते हैं…
IPL 2024 Target player list
- बेन स्टोक्स : इस लिस्ट में पहला नाम बेन स्टोक्स का है जो आईपीएल सीजन 16 में चेन्नई टीम का हिस्सा थे और मिले सभी मौकों में इनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था लेकिन IPL 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई टीम को बेन स्टोक्स के ट्रैड का प्रपोजल भेजा है, यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई बेन स्टोक्स को ट्रैड के लिए अवैलेबल करती है या नही.
- पृथ्वी शॉ : पृथ्वी शॉ आईपीएल सीजन 16 में देल्ही टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे और इसी बीच खबरे आ रही है कि हैदराबाद कि टीम इन्हें ट्रेड कर अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है.
- रवि शाई किशोर : रवि शाई किशोर IPL 2023 में गुजरात टीम का हिस्सा थे लेकिन इन्हें इस टीम में मौके नही मिले इसी वजह से ये किसी ऐसी टीम में जाना चाहते है जहाँ इन्हें प्लेयिंग 11 में जगह मिले, मुंबई इंडियन इन्हें टारगेट करती नज़र आ सकती है.
- शार्दुल ठाकुर : कोलकाता कि ओर से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर कि परफॉरमेंस एवेरेज़ रही थी और कोलकाता इन्हें ट्रेड के लिए अवेलेबल कर सकती है ऐसे में आरसीबी इन्हें टारगेट कर सकती है क्योंकि उन्हें एक बोलिंग आलराउंडर कि आवश्यकता है.
निचे सभी टीमों और टारगेट प्लेयर्स के नाम दिए गए हैं,जिहें टीमें ट्रेड विंडो के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती हैं
5. डेवाल्ड ब्रेविश : चेन्नई सुपर किंग्स
6. देवदत्त पंदिकल : पंजाब किंग्स
7. राहुल त्रिपाठी : कोलकाता नाइट राइडर्स
8. वाशिंगटन सुन्दर : गुजरात टाइटन
9. लाकी फार्ग्युसन : चेन्नई सुपर किंग्स
10. कगिसो रबदा : मुंबई इंडियन
अन्य पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |