ईशान किशन इस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा नही है हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ईशान किशन को क्या हुआ है क्या टीम मैनेजमेंट और ईशान किशन के बिच सब कुछ ठीक है क्या ईशान किशन किसी बात को लेकर नाराज़ हैं, ईशान किशन क्यों नही खेल रहे हैं उन्हें टीम इंडिया में क्यों सिलेक्ट नही किया जा रहा है ? इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में भी ईशान का नाम शामिल नही था और इससे पहले भी ईशान को मौके नही दिए गए तो जानिए आखिर क्या है इसके पीछे कि असली वजह..
ईशान के टीम छोड़ने की वजह सामने आई
दरअसल, ईशान किशन पिछले 2 महीने से टीम इंडिया से दूर हैं साउथ अफ्रीका में हब टेस्ट सिरीज़ शुरू होने वाली थी उससे पहले ईशान ने अपना नाम वापस लिया और कहा मेंटल फटीग के कारण वो आराम चाहते हैं और वे अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं. टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने भी ईशान किशन कि इस मांग को पूरा किया.
लेकिन अब वजह जो सामने आई है वह यह है कि ईशान किशन नाराज़ चल रहे हैं टीम इंडिया के मैनेजमेंट से जी हां वो टीम मैनेजमेंट से काफी नाराज़ हैं क्योंकि वे T-20 में जितेश शर्मा के चयन से खुश नही थे दरअसल हुआ ये कि ईशान किशन कि जगह जितेश शर्मा को playing 11 में लगातार मौके दिए गए ईशान किशन को बेंच पर बिठाया गया और जितेश शर्मा को playing 11 में मौका दिया गया क्योंकि ईशान कि मिडिल आर्डर में जगह नही बन रही थी.
मामला यह था कि ईशान किशन चाहते थे कि उन्हें playing 11 में शामिल किया जाये लेकिन मिडिल आर्डर में उनकी जगह नही बन रही थी, मिडिल आर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ईशान कि जगह जितेश को मौके दिए जा रहे थे और ईशान कि टॉप आर्डर में जगह इसलिए नही बन रही थी क्योंकि टॉप आर्डर में रोहित शर्मा, यशश्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पहले से हि शामिल थे. शायद मैनेजमेंट का मानना था कि ईशान किशन नंबर 5 पर फिट नही बैठते इसलिए जितेश को try करते हैं मिडिल आर्डर में इसलिए ईशान को बेंच पर बिठाया और जितेश शर्मा को लगातार मौके दिए गये.
अब जितेश के होने से ईशान ने अपना नाम वापस लिया क्योंकि वे गुस्सा हो गए ! और जाहिर सी बात है कि आप लगातार रन बना रहे हैं लेकिन आप से पहले नए खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया जाता है. इससे ईशान किशन इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी नही खेला और अब वे बडौदा में ईशान हार्दिक के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, कयास लगाये जा रहे हैं कि अब वे सीधे आईपीएल खेलते हुए नज़र आयेंगे.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |