साल 2024 में टीम इंडिया खेलेगी 7 सिरीज़ BCCI ने ज़ारी किया कार्यक्रम, जानिए किन-किन देशों का दौरा करेगी भारतीय टीम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2023 के टीम इंडिया के सभी मुकाबले ख़त्म हो चुके हैं, 2023 टीम इंडिया के लिहाज़ से काफी अच्छा रहा यदि हम वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार को भुला दें ! लेकिन अब बारी है 2024 कि याने कि नया साल, नई शुरुआत, नई सिरीज़ और नई उम्मीद कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे साल 2024 में टीम इंडिया का कैसा रहेगा schedule..

Team India schedule for 2024

MonthFormatvs TeamHome \ Away
January1- TestSouth AfricaAway
January3- T20AfghanistanHome
January-March5- TestEnglandHome
March-MayIPLIPL-17Home
JunT-20 world cupT-20 world cupUSA \ West Indies
July3- T20, 3- ODIShri LankaAway
September2- Test, 3-T20BangladeshHome
October3- TestNew-ZealandHome
November-December5- TestAustraliaAway

साल 2024 कि शुरुआत टीम इंडिया ने टेस्ट मैच से किया है जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों कि टेस्ट सिरीज़ का अंतिम मुकाबला रहा और इसके बाद जनवरी में हि टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों कि सिरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ इंडिया में हि खेलेगी एवम् इस सिरीज़ के तुरंत बाद इंग्लैंड टीम 5 मैचों कि टेस्ट सिरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी और यह सिरीज़ जनवरी के लास्ट वीक से शुरू होगी और मार्च तक खेली जाएगी.

लगभग 22 मार्च से आईपीएल 2024 कंडक्ट कराया जायेगा जिसका फाइनल मैच 26 मई को आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी भारतीय प्लेयर्स और कई विदेशी खिलाड़ी भी पार्टिसिपेट करेंगे. आईपीएल के ठीक बाद जून में इस साल का महाकुम्भ ICC T-20 World Cup 2024 खेला जायेगा जो कि वेस्ट इंडीज और यूएसए में आयोजित किया जायेगा.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

माह जुलाई में टीम इंडिया 3 टी-20 मैच और 3 वनडे मैचों कि सिरीज़ के लिए श्रीलंका रवाना होगी इसमें ताज्जुब कि बात यह है कि भारतीय टीम 2024 में सिर्फ 3 वनडे मैच खेलेगी. माह अगस्त का schedule अभी तक सामने नही आया है इसके बाद टीम इंडिया सितम्बर में 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों कि सिरीज़ घर पर खेलेगी एवम् अक्टूबर में न्यू ज़ीलैण्ड टीम 3 टेस्ट मैचों कि सिरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी. नवम्बर-दिसम्बर में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों कि सिरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी |

अन्य पढ़े –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment