शुभम दुबे (क्रिकेटर) की उम्र, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, क्रिकेट करियर, IPL टीम, और IPL प्राइस | shubham dubey biography in hindi 2024

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आखिर कौन-है यह युवा खिलाड़ी जिसके लिए फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने खर्ची 5.8 करोड़ कि मोटी रकम जानिए क्रिकेटर शुभम दुबे कि डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर आईपीएल 2024 ऑक्शन में पहुँचने तक कि कहानी इस आर्टिकल के माध्यम से..

युवा खिलाड़ी शुभम दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं और ये मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने आते हैं और इन्हें बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए भी जाना जाता है. हाल हि में हुयी सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में शुभम दुबे ने मात्र 7 परियों में लगभग 221 रन बनाये थे और यही इनकी चर्चा का सबसे बड़ा कारण रहा जिसे देखते हुए टीम राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 5.8 करोड़ कि बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

Personal Detailes of Shubham Dubey

Full nameShubham Badriprasad Dubey
Age29
Batting styleLeft hand bat
Bowling styleRight arm of break
Playing roleMiddle order batter
DOBAugust. 27.1994
IPL TeamRajasthan Royals

घरेलु क्रिकेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

शुभम दुबे ने 2021 में विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए घरेलु क्रिकेट खेलना शुरू किया और 08 नवंबर 2021 को सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ शुभम ने टी-20 में पदार्पण किया लेकिन शुभम सबकी नज़रों में तब आये जब उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक मैच में मात्र 20 गेंदों में 58 रनों कि तेज़ तर्रार पारी खेली और विदर्भ कि ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.यह पारी उन्होंने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 के दौरान खेली थी और इस पुरे सीजन में उन्होंने 7 मैचों में लगभग 73.76 कि औसत और लगभग 187 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाये.

शुभम दुबे (क्रिकेटर) की उम्र, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, क्रिकेट करियर, IPL टीम, और IPL प्राइस | shubham dubey biography in hindi 2024

शुभम ने विदर्भ के लिए अब तक 20 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 37 कि औसत और 145.20 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाये हैं. 23 दिसम्बर को मेघालय के खिलाफ शुभम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और उस मैच में शुभम ने 19 गेंद में मात्र 16 रन कि साधारण सी पारी खेली और अब तक शुभम लिस्ट-ए क्रिकेट में 8 मैचों में 31.8 कि औसत से और लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाने में सफल हुए हैं.

आईपीएल इतिहास

शुभम एक अनकैप्ड प्लेयर हैं जो कि आईपीएल 2024 ने पदार्पण करते हुए नज़र आ सकते हैं उन्हें आईपीएल सीजन 17 ऑक्शन में टीम राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ में ख़रीदा है. जो कि आईपीएल 2024 के दौरान टीम में एक फिनिशर के रूप में खेलते हुए दिख सकते हैं.

इन्हें भी पड़े –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment