कौन-है वेस्ट इंडीज के शमार जोसेफ जिन्होंने टूटी टांग से ऑस्ट्रेलिया का गाबा में घमंड तोड़कर रख दिया, उस गाबा में जिसे ऑस्ट्रेलिया अपना ‘अभेद किला’ मानती है. शमार जोसेफ एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी कहानी जिसकी कहानी जिसकी दास्तां पूरी दुनिया सुना रही है. ए बी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ी ने लिखा कि इस बच्चे कि कहानी जब मैंने पड़ा, इसके बैकग्राउंड के बारे में जब मैंने पड़ा तो मेरी आँखें नम हो गयी वह हर व्यक्ति जिसे लाइफ में कुछ बड़ा करना है वह इस बच्चे कि कहानी पड़े.
कौन है Shamar Joseph
शमार जोसेफ जो जनवरी 2023 तक एक सिक्यूरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करते थे, एक ऐसा लड़का जो गांव में मजदूरी करता था जिसके गांव में इन्टरनेट एवम् मोबाइल फ़ोन जैसी सुविधाएँ नही थी एक ऐसा लड़का जिसे कोई नही जनता था वो ऑस्ट्रेलिया जाता है गाबा में जाता है और 7 विकेट 68 रन देकर वह तब निकालता है

जब एक दिन पहले उसे रिटायर्ड हर्ट होना पड़ता है. वह खिलाड़ी जिसकी 150 किलोमीटर प्रतिघंटा कि रफ़्तार के सामने कंगारू बल्लेबाज़ अपने हि घर में चारो खाने चीत हो जाते हैं वह प्लेयर जिससे हारने के बाद पेट कमिंस ने अपनी शर्ट उसके साथ एक्सचेंज कि और उसकी तारीफ़ में कहा कि यह टैलेंट है.
इस प्लेयर कि कहानी बहुत हि संघर्षमयी रही है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. शमार जोसेफ जिस गांव से ताल्लुख रखते हैं उस गाँव में केवल 350 लोगों कि आबादी है शुरूआती दौर में ये एक लेबर का काम करते थे उसके बाद सिक्यूरिटी गार्ड बन गए ये जिस गांव में रहते हैं वहां से शहर तक पहुँचने के लिए दो दिन का सफ़र तय करना पढता है गांव में मोबाइल नही हैं इन्टरनेट नही है और बाहरी दुनिया से ये बिलकुल बेख़बर रहे हैं.
जब ऑस्ट्रेलिया को इस युवा खिलाड़ी ने जब 21 साल बाद हराया तब इस युवा खिलाड़ी को हर कोई जानने लगा लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले मिचेल स्टार्क ने अपनी तीखी योर्कर से इस प्लेयर को घुटने पर मारा था और घायल कर दिया था. बाल लगने के बाद इन्हें काफी ज्यादा पीड़ा हो रही थी और इनका तत्काल ट्रीटमेंट किया गया लेकिन इस बच्चे ने अपने कप्तान से कहा कि जब तक आखिरी विकेट नही गिरेगा वे खेलते रहेंगे. दूसरी इनिंग में 7 विकेट निकालकर इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जीत दिलाई और “मैन ऑफ़ द मैच” एवम् “मैन ऑफ़ द सिरीज़” का ख़िताब भी अपने नाम किया.
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |