अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों कि सिरीज़ के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो कप्तान के आगे रोहित शर्मा लिखा था यह खबर बड़ी इस लिहाज़ से थी क्योंकि 14 महीने से रोहित शर्मा टी-20 में इंडिया कि कप्तानी नही कर रहे थे और जिस वक्त वे कप्तानी नही कर रहे थे उस वक्त पहली कप्तानी जो दी गयी थी वो दी गयी थी हार्दिक पांड्या को, हार्दिक पांड्या जब चोटिल हुए तब ये कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को सँभालते हुए देखा गया.
रोहित की t-20 international मैच में हुई वापसी अब Hardik नही रहेंगे कप्तान
सूर्या भी सिरीज़ जीते, बुमराह भी सिरीज़ जीते हार्दिक भी कई सिरीज़ जितने में सफल हुए लेकिन अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीनों बाद टीम में वापसी कर रहे हैं तो क्या ये सवाल मान लिया जाये कि हार्दिक पांड्या अब कैप्टेन नही बनेंगे ! कम से कम इस वर्ल्ड कप में ? वो हार्दिक पांड्या जिन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा को एज़ कैप्टेन रिप्लेस किया था क्या रोहित उन्हें एज़ अ कैप्टेन इंडियन टीम में रिप्लेस करेंगे ? इसके चांसेस बहुत ज्यादा लग रहे हैं और ख़बर लगभग कन्फर्म हो गयी है कि रोहित शर्मा हि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कि कप्तानी करेंगे.
यदि T-20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे तो vice captain कि ज़िम्मेदारी किसे दी जाएगी ? इस रेस में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं और ये तीनों हि टी-20 क्रिकेट में उच्च दर्जे के खिलाड़ी हैं. लेकिन रोहित के आने से क्या वो पार्ट चला गया है हार्दिक का कैप्टेन बनने का अर्थात् अब लग ऐसा रहा है कि तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार रोहित और विराट को यह सिरीज़ खेलनी चाहिए और आगामी T-20 World Cup भी खेलना चाहिए.
ख़बरें आ रही है कि जो मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2023 में था वही सैम मैनेजमेंट T-20 World Cup 2024 के लिए रहेगा और राहुल द्रविड़ टीम में मुख्य कोच कि भूमिका निभाएंगे.
India squad vs afg
रोहित शर्मा (कप्तान) यशश्वी जायसवाल शुभमन गिल विराट कोहली तिलक वर्मा संजू सेमसन (wk) जितेश शर्मा (wk) रिंकू सिंह अक्षर पटेल रवि बिश्नोई अर्शदीप सिंह मुकेश कुमार शिवम् दुबे वाशिंगटन सुन्दर कुलदीप यादव आवेश खान.
इन्हें भी पढ़े –
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |